हैदराबाद. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता पार्टी की राज्य इकाई की ओर से शुरु किए गए ‘प्रजा संग्राम यात्रा’ के दूसरे चरण के समापन अवसर पर शनिवार को यहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे. गौरतलब है कि तेलंगाना प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की अगुवाई में पार्टी ने पिछले साल सितंबर में प्रजा संग्राम यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी. दूसरे चरण की शुरुआत आंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को गडवाल के आलमपुर स्थित जोगुलम्बा मंदिर से हुई थी.
भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह शनिवार को जनसभा में शामिल होने से पहले शहर के रामनाथपुर स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला का दौरा भी करेंगे. इस जनसभा का आयोजन शहर के बाहरी इलाके में स्थित तुक्कुगुड़ा में किया गया है. केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने रैली के आयोजन स्थल का शुक्रवार को मुआयना किया और विश्वास जताया कि राज्य में परिवर्तन होकर रहेगा और यहां अगली सरकार भाजपा की बनेगी.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस ‘पदयात्रा’ के तहत पांच मई को महबूबनगर में एक जनसभा में शामिल हुए थे, जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी पदयात्रा में भाग लिया था.
पढ़ें- मुस्लिम बच्ची को मंच पर बुलाने पर मौलवी ने जताई आपत्ति, फिर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने…
शाह की जनसभा का राजनीतिक महत्व इसलिए भी है, क्योंकि भाजपा राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति के विकल्प के तौर पर उभरना चाहती है. भाजपा को 2020 और 2021 में दुब्बक और हुजुराबाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव तथा ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में सफलता मिली थी, जिससे वह उत्साहित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Home Minister Amit Shah