होम /न्यूज /राष्ट्र /Budget 2023: देश की आंतरिक सुरक्षा पर सरकार का फोकस, गृह मंत्रालय के बजट में किया भारी इजाफा

Budget 2023: देश की आंतरिक सुरक्षा पर सरकार का फोकस, गृह मंत्रालय के बजट में किया भारी इजाफा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में गृह मंत्रालय के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. (फाइल फोटो- News18)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस साल के बजट में गृह मंत्रालय के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है. (फाइल फोटो- News18)

Home Ministry Budget Allocation: इस साल के बजट में गृह मंत्रालय के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह रा ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने आंतरिक सुरक्षा को लेकर अपनी प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट संदेश देते हुए इस साल के बजट में गृह मंत्रालय के लिए 1.96 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. यह राशि पुलिस आधुनिकीकरण और पुलिस की आधारभूत सुविधा मजबूत करने में खर्च की जाएगी.

पिछले साल यानी वर्ष 2022-23 के बजट में गृह मंत्रालय के लिए बजट आवंटन में 1.85 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. ऐसे में देखा जाए तो पिछले साल के मुकाबले आंतरिक सुरक्षा के बजट में करीब 6 फीसदी का इजाफा किया गया है. पिछले साल के मुकाबले इस बजट में सीमा आधुनिकरण और प्रबंधन में 29.17%,  महिलाओं की सुरक्षा के मद में 60.5%, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण में 36.15%, एनडीआरएफ 19.87%, दिल्ली पुलिस 15.22% राशि बढ़ाई गई है.

पुलिस बलों के लिए 1.27 लाख रुपये
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट प्रस्तुत किया, जिसमें गृह मंत्रालय के लिए जारी 1.96 लाख करोड़ रुपये के बजट में से 1.27 लाख करोड़ रुपये केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए आवंटित किए गए हैं. पिछले बजट में यह राशि 1.19 लाख करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें- 10 पॉइंट्स में जानें पूरा बजट, किन घोषणाओं से आप पर होगा सीधा असर

वहीं केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को 31,772.23 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं, जबकि 2022-23 में 31,495.88 करोड़ रुपए आवंटित किये गये थे. यह बल आंतरिक सुरक्षा और जम्मू कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में मुख्य रूप से जिम्मेदारी निभाता है.

सीमाओं की सुरक्षा पर भी जोर
वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ लगी भारत की सीमा पर पहरा देने वाले और आंतरिक सुरक्षा जिम्मेदारियों को संभालने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) को मौजूदा वित्त वर्ष के 23,557.51 करोड़ रुपये की तुलना में 24,771.28 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया गया है.

ये भी पढ़ें-  अग्निवीरों को मोदी सरकार का तोहफा, नहीं देना होगा इस रकम पर कोई टैक्स

इसके अलावा परमाणु संयंत्रों, हवाई अड्डों और मेट्रो नेटवर्क जैसे अहम स्थानों की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को 13,214.68 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो 2022-23 में 12,293.23 करोड़ रुपये था. जबकि नेपाल और भूटान से लगी भारत की सीमाओं पर पहरा देने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) को 8,329.10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. 2022-23 में उसे 8,019.78 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे.

इसी तरह भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) को 8,096.89 करोड़ रुपये, असम राइफल्स को 7,052.46 करोड़ रुपये, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) को 1,286.54 करोड़ रुपये, आसूचना ब्यूरो (आईबी) को 3,418.32 करोड़ रुपये, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को 433.59 करोड़ रुपये और दिल्ली पुलिस को 11,662.03 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है.

इसी तरह सीमा अवसंरचना के विकास के लिए 3,545.03 करोड़ रुपये, पुलिस ढांचे के विकास के लिए 3636.66 करोड़ रुपये तथा देश में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण के लिए 3,750 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: Budget 2023, Home ministry

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें