नई दिल्ली: हैदराबाद (Hyderabad) के सरूरनगर तहसीलदार नगर कार्यालय में बुधवार को अंतरधार्मिक विवाह के चलते हत्या का मामला सामने आया. शख्स की हत्या चाकू माकर की गई थी. इस घटना के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और कई अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिए गए लोगों में उस शख्स की पत्नी के परिवार के लोग भी शामिल हैं जिसकी हत्या हुई है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना सरूरनगर में बुधवार रात को घटी थी. नागराजू और अश्रीन सुल्ताना (ऊर्फ पल्लवी) पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे और दोनों ने इसी साल 22 जनवरी को शादी कर ली थी. एसीपी पी श्रीधर रेड्डी ने सीएएन-न्यूज 18 को बताया कि लड़की का भाई और लड़के का भाई इस शादी के खिलाफ थे.
बुधवार रात नौ बजे सरूरनगर तहसीलदार कार्यालय में बाइक सवार हमलावरों ने नागराजू की चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी आदमी के साले और उसके रिश्तेदारों ने उसे जमीन पर धकेल दिया और फिर उस पर रॉड से अंधाधुंध पिटाई की. उसके बाद नागराजू पर चाकू के कई वार किए गए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घटना स्थल से भाग गए.
बिलापुरम नागराजू (25) सिकंदराबाद के मेरेडपल्ली में रहता था और पेशे से वह एक कार स्टोर में सेल्समैन के रूप में काम करता था. इस घटना के बाद भाजपा ने विरोध किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने बताया कि जब अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे तो कई दर्शकों ने वीडियो बनाई थी और फोटो भी खीची थी.
पुलिस ने बताया कि मृत युवक और उसकी पत्नी का धर्म अलग-अलग है. प्रारंभिक जांच के आधार पर पता चला है कि हत्या उनके प्रेम विवाह से प्रेरित थी. नागराजू के परिवार वालों ने पत्नी के परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं दूसरी तरफ नागराजू की पत्नी ने टेलीविजन चैनलों से कहा कि पांच लोगों ने उसके पति पर सड़क पर हमला किया और वह अपने पति को 11 साल से अधिक समय से जानती थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Honour killing, Hyderabad, Love marriage, Telangana