होम /न्यूज /राष्ट्र /अतीक अहमद का नॉन स्टॉप सफर: कहां-कहां से गुजर रहा काफिला, कैसे ला रही यूपी पुलिस, जानें साबरमती टू प्रयागराज का पूरा रूट प्लान

अतीक अहमद का नॉन स्टॉप सफर: कहां-कहां से गुजर रहा काफिला, कैसे ला रही यूपी पुलिस, जानें साबरमती टू प्रयागराज का पूरा रूट प्लान

अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है. (News18 Hindi)

अतीक को कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी के प्रयागराज कोर्ट में पेशी के लिए लाया जा रहा है. (News18 Hindi)

गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम गुजरात से प्रयागराज लेकर आ रही है. वर्ष 2019 से साबरमती ...अधिक पढ़ें

प्रांशु मिश्रा
लखनऊ. गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से निकालकर प्रयागराज ला रही है. खबर लिखे जाने के वक्त पुलिस का काफिला राजस्थान के बारा जिले से गुजर रहा था. यहां से वह शिवपुरी की तरफ बढ़ रहा था, जो 160 किलोमीटर दूर है. इससे पहले पुलिस का काफिला रात करीब 8 बजे राजस्थान के उदयपुर स्थित खेरवाड़ा शहर में दाखिल हुआ, जहां उसने पहली बार रुककर पहली बार ईंधन भरवाया.

वर्ष 2019 से साबरमती जेल में बंद अतीक को उमेश पाल के अपहरण के एक पुराने मामले में वापस प्रयागराज लाया जा रहा है, जिसमें वह मुख्य आरोपी है. अतीक को इस मामले में 28 मार्च को सुबह 11 बजे प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बस पेट्रोल भरवाने के लिए रुकेगा काफिला
सूत्रों के मुताबिक, ‘करीब 1200 किलोमीटर लंबी इस सड़क यात्रा के दौरान रात में कोई हॉल्ट नहीं होगा और पुलिस का काफिला केवल ईंधन भरवाने के लिए रुकेगा. इस थकाऊ यात्रा के लिए पुलिस काफिले में अतिरिक्त ड्राइवर भी रखे गए हैं.

आपके शहर से (इलाहाबाद)

इलाहाबाद
इलाहाबाद

सूत्रों के मुताबिक, अतीक को प्रयागराज लाने के लिए पुलिस ने दो रूट पर विचार किया- पहला गुजरात से राजस्थान और फिर आगरा के रास्ते उत्तर प्रदेश में एंट्री और दूसरा गुजरात से राजस्थान और मध्य प्रदेश और फिर झांसी के रास्ते उत्तर प्रदेश. इस काफिले के सोमवार शाम तक प्रयागराज पहुंचने की उम्मीद है.

जेल में सीसीटीवी की नजर में रहेगा अतीक अहमद
प्रयागराज के जिस जेल सेल में जहां उसे रखा जाएगा, उसकी पहचान कर ली गई है. सूत्रों ने बताया कि यह सेल सीसीटीवी कैमरों से लैस होगा, जिसकी फुटेज की लखनऊ स्थित जेल मुख्यालय से सीधी निगरानी की जा सकती है. यूपी के जेल महानिदेशक आनंद कुमार व्यक्तिगत रूप से इन व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं.

‘…तो पलट सकता है वाहन’
इस बीच साबरमती जेल के बाहर एकत्र पत्रकारों ने जब अतीक से पूछा कि उसे पुलिस वैन में ले जाया जा रहा है तो उसे डर क्यों लग रहा है? तो अहमद ने कहा, ‘मुझे इनका प्रोग्राम (योजना) मालूम है… हत्या करना चाहते हैं.’

इससे पहले, उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौड़ ने कहा कि अगर कोई अपराधी वाहन में हंगामा करता है, तो वह पलट सकता है. उन्होंने कहा, ‘अगर अपराधी पुलिस की हिरासत में है, तो उसे वाहन में शांति से बैठना चाहिए, ताकि वह सुरक्षित जेल पहुंच सके. अगर वह हाय-तौबा मचाएगा और वाहन से बाहर कूदने की सोचेगा, तो संघर्ष के कारण वाहन पलट सकता है.’

अखिलेश ने कसा तंज
राठौर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि वाहन किस वक्त ‘पलटा’ और किसके कारण पलटा, इसे उपग्रह से ली गई तस्वीरों की मदद से देखा जा सकता है.

अतीक अहमद पर बीजेपी नेता की टिप्पणी से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा, ‘उन्हें मुख्यमंत्री ने फोन करके बता दिया होगा कि इस जगह पर गाड़ी पलट दो… और मैंने उस समय भी कहा था कि जिस समय आप गूगल और अमेरिका से मदद ले लेंगे, आपको पता चल जाएगा कि किस जगह गाड़ी पलटी और किसने पलटी. ये सब डॉक्यूमेंट (दस्तावेज) है… सैटेलाइट (उपग्रह) में रहेगा और यह रिकॉर्ड कहीं नहीं जा रहा है, यह गलती मत करना.’ उन्होंने कहा, ‘अगर तीन-चार साल बाद भी अमेरिका से निवेदन करोगे, तो वह रिकॉर्ड निकालकर दे देगा. हर सेकेंड का हिसाब रहता है. पता चल जाएगा कि वाहन कैसे पलटा.’

विकास दुबे एनकाउंटर को लोग कर रहे याद
अखिलेश यादव जाहिर तौर पर पुलिस द्वारा गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर का जिक्र कर रहे थे, जब उसे उज्जैन से कानपुर लाया जा रहा था. पुलिस ने दावा किया था कि दुबे 10 जुलाई, 2020 को एक मुठभेड़ में मारा गया था. पुलिस के मुताबिक, दुबे को उज्जैन से कानपुर ले जा रही एक पुलिस गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद उसने मौके से भागने की कोशिश की थी.

दरअसल गैंगस्टर विकास दुबे ने 3 जुलाई, 2020 को उसे गिरफ्तार करने कानपुर के बिकरू गांव पहुंची पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे.

Tags: Atiq Ahmed, Prayagraj News, UP ATS, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें