नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी (फाइल फोटो)
Narendra Modi Stadium: कांग्रेस के कुछ नेताओं और अन्य विपक्षी दलों की टिप्पणियों भी शामिल थीं जिन्होंने आरोप लगाया कि नाम बदलने की कवायद सरदार पटेल के ‘अनादर’ के बराबर है.
- News18Hindi
- Last Updated: February 26, 2021, 7:40 PM IST
नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात में एक क्रिकेट मैदान का नामकरण नरेंद्र मोदी के नाम पर किए जाने पर निशाना साधने के लिए ‘हम दो हमारे दो’ का उल्लेख किया.
गुजरात में क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम पर किए जाने को लेकर विवाद के बीच, सरकार ने बुधवार को कहा कि नाम परिवर्तन में केवल मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) शामिल है और पूरे खेल परिसर का नाम अभी भी सरदार पटेल (Sardar Patel) के नाम पर है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन करने के बाद सोशल मीडिया पर टिप्पणियों की बाढ़ आ गई. इन टिप्पणियों में कांग्रेस के कुछ नेताओं और अन्य विपक्षी दलों की टिप्पणियों भी शामिल थीं जिन्होंने आरोप लगाया कि नाम बदलने की कवायद सरदार पटेल के ‘अनादर’ के बराबर है.
(इनपुट एजेंसी से भी)