हैदराबाद के डॉक्टर सईद नसीरुद्दीन अपनी पत्नी संग बाथरूम में मिले मृत. (फोटो-सोशल मीडिया)
हैदराबाद: हैदराबाद का एक नवविवाहित जोड़ा अपने बाथरूम में मृत मिला. पहली नजर मौत का कारण बाथरूम में लगे गीजर के तार में शॉर्ट शर्किट माना जा रहा है. इनका घर हैदराबाद के खदेरबाग़ क्षेत्र में स्थित है. इनकी शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे.
22 वर्षीय उम्मे मोहिमीन साइमा के पिता ने बताया, ‘जब हम घर गए, तो हमें कुछ गड़बड़ी की आशंका हुई. इसलिए हमने सबसे पहले पावर कट की. जब हम खिड़की के रास्ते अंदर घुसे तो देखा कि नवदंपति मृत पड़े हुए हैं.’ 26 वर्षीय सईद नसीरुद्दीन और उनकी पत्नी साइमा बुधवार को ही सूर्यापेट से वापस लौटे थे.
जांच अधिकारी उप-निरीक्षक एस श्रुति ने बताया, ‘ये घटना गुरुवार सुबह की हो सकती है. लेकिन शाम तक किसी ने चेक नहीं किया. हम रात 11:30 बजे सूचना मिलने पर जब वहां पहुंचे तो दोनों मृत पड़े मिले. ऐसा प्रतीत होता है कि पति पत्नी को बचाने गया हो और वो भी करंट के संपर्क में आ गया हो, दोनों ने वहीं दम तोड़ दिया हो.’
पुलिस ने बताया कि साइमा मेडिकल कॉलेज की फाइनल सत्र की छात्रा थीं जबकि उनके पति नसीरुद्दीन सरकारी मेडिकल कॉलेज में काम करते थे. साइमा ने गुरुवार को सुबह अपने पिता को फोन किया था और फिर ‘कॉल बैक’ का वादा किया था. लेकिन फिर कॉल नहीं कर पायीं. लेकिन उनके पिता को लगा कि दोनों काम पर चले गए होंगे इसलिए कॉल नहीं किया. लेकिन शाम को कॉल करने पर जब दंपति ने जवाब नहीं दिया तो परिवार वालों को चिंता हुई और वे चेक करने के लिए अपार्टमेंट में दरवाजा तोड़ कर घुसे.
साइमा के पिता ने भी बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सईद अपनी पत्नी को बचाने के लिए बाथरूम में गया, जहां वे दोनों ही बिजली के झटके लगने से मर गए. शव को ओस्मानिया जनरल हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dead body found, Hyderabad, Hyderabad News, Telangana, Young couples