EXCLUSIVE: हैदराबाद चुनाव पर तेजस्वी सूर्या बोले- हम 4 से 40 पार, ओवैसी से वैचारिक शत्रुता

हैदराबाद चुनाव परिणाम के बीच तेजस्वी सूर्या ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)
Hyderabad GHMC Election Results: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी संबंधी एक सवाल के जवाब में तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'बीजेपी जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, हिंदुस्तान के प्रति प्रतिबद्ध है ओवैसी की पार्टी उस विचारधारा को नहीं मानती है. ओवैसी से वैचारिक शत्रुता है.'
- News18Hindi
- Last Updated: December 4, 2020, 6:08 PM IST
नई दिल्ली. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे पर सबकी निगाहें हैं. हाईप्रोफाइल नगर निगम चुनावों को लेकर सुबह से वोटों की गिनती चल रही है. अभी तक के रुझानों में टीआरएस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि बीजेपी और एआईएमआईएम में जोरदार टक्कर चल रही है. इस बीच बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने न्यूज 18 के साथ खास बातचीत में कहा, 'पिछले चुनाव में बीजेपी के पास 4 सीट थी, जबकि अब हम 40 के आंकड़े के आस-पास हैं और इसे भी क्रास करेंगे. ये परिणाम दक्षिण भारत में भी बीजेपी के प्रति लोगों के मन में प्यार और विश्वास को दिखाते हैं.'
ओवैसी से वैचारिक शत्रुता: तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जब अहमद पटेल का राज्यसभा का चुनाव था तब अमित शाह रात तक रुके थे. तब किसी न्यूज चैनल ने अमित शाह से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम हर चुनाव मेहनत से लड़ते हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी संबंधी एक सवाल के जवाब में तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'बीजेपी जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, हिंदुस्तान के प्रति प्रतिबद्ध है ओवैसी की पार्टी उस विचारधारा को नहीं मानती है. ओवैसी से वैचारिक शत्रुता है. वो अपनी अलग राजनीति करते हैं, उनसे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी और उनकी लड़ाई जारी रहेगी.'
ये भी पढ़ें: हैदराबाद इलेक्शन रिजल्ट 2020 Live: TRS 50 सीटों पर आगे, दूसरे नंबर के लिए BJP-ओवैसी में कांटे की टक्करये भी पढ़ें: Hyderabad Election Result: BJP के लिए क्यों खास हैं चुनाव, ये हो सकते हैं 3 बड़े कारण
बीजेपी की लिए भाग्यशाली संबंधित सवाल पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'मैं मानता हूं कि जो लोग हैदराबाद में काम करते हैं ये उनकी मेहनत का नतीजा है. बाहर से आकर लोग कुछ नहीं कर सकते.' अल्पसंख्यकों के सवाल पर सूर्या ने कहा कि जब से बीजेपी की स्थापना हुई है. तब से हम सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. जो भारत की तरफ प्रतिबद्धता को दिखाता है. हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत हो या संसदीय, हर चुनाव की आधी सीट के लिए हम संघर्ष करेंगे. ये हमारी विशेषता है.
ओवैसी से वैचारिक शत्रुता: तेजस्वी सूर्या
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि जब अहमद पटेल का राज्यसभा का चुनाव था तब अमित शाह रात तक रुके थे. तब किसी न्यूज चैनल ने अमित शाह से पूछा तो उन्होंने कहा कि हम हर चुनाव मेहनत से लड़ते हैं. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी संबंधी एक सवाल के जवाब में तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'बीजेपी जिस विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है, हिंदुस्तान के प्रति प्रतिबद्ध है ओवैसी की पार्टी उस विचारधारा को नहीं मानती है. ओवैसी से वैचारिक शत्रुता है. वो अपनी अलग राजनीति करते हैं, उनसे बीजेपी का कोई लेना-देना नहीं है. बीजेपी और उनकी लड़ाई जारी रहेगी.'
ये भी पढ़ें: हैदराबाद इलेक्शन रिजल्ट 2020 Live: TRS 50 सीटों पर आगे, दूसरे नंबर के लिए BJP-ओवैसी में कांटे की टक्करये भी पढ़ें: Hyderabad Election Result: BJP के लिए क्यों खास हैं चुनाव, ये हो सकते हैं 3 बड़े कारण
बीजेपी की लिए भाग्यशाली संबंधित सवाल पर तेजस्वी सूर्या ने कहा, 'मैं मानता हूं कि जो लोग हैदराबाद में काम करते हैं ये उनकी मेहनत का नतीजा है. बाहर से आकर लोग कुछ नहीं कर सकते.' अल्पसंख्यकों के सवाल पर सूर्या ने कहा कि जब से बीजेपी की स्थापना हुई है. तब से हम सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं. जो भारत की तरफ प्रतिबद्धता को दिखाता है. हम उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि पंचायत हो या संसदीय, हर चुनाव की आधी सीट के लिए हम संघर्ष करेंगे. ये हमारी विशेषता है.