होम /न्यूज /राष्ट्र /VIDEO: कार में बैठी रहीं आंध्र CM जगन रेड्डी की बहन, पुलिस क्रेन से खींच ले गईं, जानें क्यों?

VIDEO: कार में बैठी रहीं आंध्र CM जगन रेड्डी की बहन, पुलिस क्रेन से खींच ले गईं, जानें क्यों?

पुलिस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से खींच रही है. (ANI)

पुलिस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से खींच रही है. (ANI)

YSRTP VS TRS: समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला ...अधिक पढ़ें

हैदराबाद: तेलंगाना में टीआरएस (TRS) और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) के बीच तनाव बढ़ गया है. आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से खींचा गया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल भी हो रहा है. वह तेलंगाना के सीएम केसीआर का विरोध करने के लिए कार के अंदर बैठी थीं. बता दें कि शर्मिला रेड्डी पिछले 223 दिन से पदयात्रा पर हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार को क्रेन की मदद से खींच रही है. बता दें कि शर्मिला को वारंगल में उनके समर्थकों और तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं, सीएम जगनमोहन रेड्डी की बहन ने आरोप लगाया कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पार्टी के सदस्यों ने शर्मिला की बस में आग लगा दी.

शर्मिला रेड्डी की प्रजा प्रस्थानम पदयात्रा अब तक 3500 किलोमीटर की दूरी कवर कर चुकी है. इस दौरान 75 विधानसभा क्षेत्रों के चार नगर निगमों, 208 मंडलों और 61 नगर पालिकाओं के तहत 1863 गांवों को कवर कर चुकी है. वाईएसआरटीपी की प्रचार करने वाली बस को कुछ लोगों ने निशाना बनाया. लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया. हालांकि गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. यह बस YSRTP प्रमुख शर्मिला रेड्डी के काफिले में थी. बस में आग लगाने का प्रयास करने वाले लोग मौके से फरार हो गए. नरसमपेट एसपी आरवी फणींदर ने बताया कि फिलहाल हालत काबू में हैं.

Tags: CM KCR, Telangana News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें