चीन-जापान को पछाड़ भारत के इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हासिल किया एशिया-प्रशांत में नंबर 1 का खिताब!
Last Updated:
हैदराबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 2024 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे अच्छा एयरपोर्ट चुना गया है, यह पुरस्कार यात्रियों के फीडबैक पर आधारित है.
हैदराबाद राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (RGI Airport) को 2024 में एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सबसे अच्छा एयरपोर्ट चुना गया है. यह पुरस्कार हर साल 1.5 से 2.5 करोड़ यात्रियों (MPPA) को सेवा देने वाले हवाई अड्डों की श्रेणी में दिया गया है. एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) ने अपने एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी (ASQ) प्रोग्राम के तहत यह सम्मान दिया है.
हैदराबाद एयरपोर्ट को क्यों मिला यह अवॉर्ड?
इस पुरस्कार का फैसला यात्रियों के फीडबैक के आधार पर किया जाता है. यह सर्वे चेक-इन से लेकर एयरपोर्ट के माहौल तक 30 से ज्यादा चीजों को ध्यान में रखकर किया गया. राजीव गांधी एयरपोर्ट ने दुनिया के 400 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता है.
इस पुरस्कार का फैसला यात्रियों के फीडबैक के आधार पर किया जाता है. यह सर्वे चेक-इन से लेकर एयरपोर्ट के माहौल तक 30 से ज्यादा चीजों को ध्यान में रखकर किया गया. राजीव गांधी एयरपोर्ट ने दुनिया के 400 से ज्यादा एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब जीता है.
इस एयरपोर्ट की खासियत क्या है?
इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं. तेज और आसान चेक-इन के लिए यहां सेल्फ-चेक-इन कियोस्क और ऑटोमैटिक बैगेज सिस्टम लगाया गया है, जिससे यात्रियों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता. भीड़ ज्यादा होने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलता है.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक ही आधुनिक टर्मिनल बनाया गया है, जिससे उड़ानों के बीच शिफ्ट करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सोलर एनर्जी प्लांट और पानी को दोबारा इस्तेमाल करने की तकनीक लगाई गई है. यहां डिजिटल ट्रॉली की सुविधा भी दी गई है, जिससे यात्री अपने सामान को लोकेशन की मदद से आसानी से अपनी फ्लाइट तक ले जा सकते हैं.
आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए एयरपोर्ट पर स्लीपिंग पॉड जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जहां यात्री अपनी फ्लाइट का इंतजार आराम से कर सकते हैं.
इस एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा के लिए कई बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं. तेज और आसान चेक-इन के लिए यहां सेल्फ-चेक-इन कियोस्क और ऑटोमैटिक बैगेज सिस्टम लगाया गया है, जिससे यात्रियों को लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ता. भीड़ ज्यादा होने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से ट्रैफिक कंट्रोल किया जाता है, जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलता है.
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक ही आधुनिक टर्मिनल बनाया गया है, जिससे उड़ानों के बीच शिफ्ट करना आसान हो जाता है. इसके साथ ही पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट पर सोलर एनर्जी प्लांट और पानी को दोबारा इस्तेमाल करने की तकनीक लगाई गई है. यहां डिजिटल ट्रॉली की सुविधा भी दी गई है, जिससे यात्री अपने सामान को लोकेशन की मदद से आसानी से अपनी फ्लाइट तक ले जा सकते हैं.
आरामदायक यात्रा अनुभव के लिए एयरपोर्ट पर स्लीपिंग पॉड जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं, जहां यात्री अपनी फ्लाइट का इंतजार आराम से कर सकते हैं.
यह पुरस्कार क्यों खास है?
यह अवॉर्ड यात्रियों की संतुष्टि के आधार पर दिया जाता है, यानी यह साबित करता है कि यह एयरपोर्ट लोगों को सबसे अच्छी सेवाएं दे रहा है. चीन और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़कर यह खिताब जीतना हैदराबाद आरजीआई एयरपोर्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
इस हवाई अड्डे को खास बनाने में लोकल कल्चर, टेस्टी फूड आउटलेट्स और प्राइवेट जेट की सुविधाएं भी अहम भूमिका निभाती हैं.
हैदराबाद एयरपोर्ट लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बना रहा है और यह खिताब मिलने के बाद इसका महत्व और भी बढ़ गया है.
यह अवॉर्ड यात्रियों की संतुष्टि के आधार पर दिया जाता है, यानी यह साबित करता है कि यह एयरपोर्ट लोगों को सबसे अच्छी सेवाएं दे रहा है. चीन और जापान जैसे देशों को पीछे छोड़कर यह खिताब जीतना हैदराबाद आरजीआई एयरपोर्ट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
इस हवाई अड्डे को खास बनाने में लोकल कल्चर, टेस्टी फूड आउटलेट्स और प्राइवेट जेट की सुविधाएं भी अहम भूमिका निभाती हैं.
हैदराबाद एयरपोर्ट लगातार अपनी सेवाओं को बेहतर बना रहा है और यह खिताब मिलने के बाद इसका महत्व और भी बढ़ गया है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें