नई दिल्ली. कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले सोमवार को तब विवाद में घिर गए, जब वह एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को ‘पीट सकते हैं’ और ‘गाली दे सकते हैं.’ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस क्लिप को ट्वीट कर पंजाब में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा उल्लंघन का परोक्ष संदर्भ दिया. हालांकि, पटोले ने स्पष्ट किया है कि जिस वीडियो क्लिप में वह मराठी में बोल रहे हैं, वह वास्तव में एक स्थानीय गुंडे का जिक्र कर रहे हैं, जिसका उपनाम भी मोदी है.
पूनावाला ने कहा, “अब आप जानते हैं कि पीएम की सुरक्षा का उल्लंघन एक साज़िश (साजिश) क्यों थी.” वह पीएम मोदी की पंजाब के फिरोजपुर की हालिया यात्रा का जिक्र कर रहे थे, जहां कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध किए जाने के कारण वह 15-20 मिनट के लिए एक फ्लाईओवर के ऊपर फंस गए थे. गृह मंत्रालय ने इसे पीएम मोदी की सुरक्षा में ‘बड़ी चूक’ करार दिया था.
CONGRESS MAHARASHTRA PRESIDENT NANA PATOLE SAYS
मैं मोदी को मार सकता हूं और गालियां भी दे सकता हूं -I can kill/ hit PM Modi , I can abuse him
Now you know why PM Security breach was a SAAZISH ….
Reported by : ABP, TV9 Marathi, Maharashtra Times https://t.co/0yshZlasEM pic.twitter.com/fCemNILdjG
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) January 17, 2022
मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस ने यह कहते हुए तुरंत एक स्पष्टीकरण जारी किया कि महाराष्ट्र राज्य पार्टी प्रमुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नहीं, बल्कि कुछ स्थानीय गुंडों का जिक्र कर रहे थे जिनका उपनाम भी वही है जो पीएम मोदी का है. दरअसल, पटोले के निर्वाचन क्षेत्र में लोग एक स्थानीय गुंडे के बारे में शिकायत कर रहे थे, जिसे मोदी के नाम से जाना जाता है.
महाराष्ट्र कांग्रेस ने सफाई में क्या कहा
कांग्रेस महाराष्ट्र के महासचिव अतुल लोंधे पाटिल ने ट्विटर पर कहा, “पटोले जी ने जो कुछ भी कहा वह उनके बारे में था और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी के बारे में नहीं.” कांग्रेस पार्टी ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि नाना पटोले एक स्थानीय गुंडे के बारे में बात कर रहे थे, जिसे गोपनराव मोदी कहा जाता था, न कि नरेंद्र मोदी.
वीडियो में पटोले को क्या कहते हुए सुना गया
पटोले को विवादास्पद वीडियो क्लिप में यह कहते हुए सुना गया, “मैं पिछले 30 सालों से राजनीति में हूं. पांच साल में एक राजनेता पूरी पीढ़ी को प्रदान कर सकता है. स्कूल और कॉलेज बनाकर वे दो पीढ़ियों के लिए प्रदान कर सकते हैं. मेरे पास एक भी स्कूल नहीं है और न ही मैंने किसी से कोई कॉन्ट्रैक्ट लिया है. मदद के लिए जो भी मेरे पास आता है, मैं उसकी मदद करता हूं. इसलिए मैं मोदी को मार सकता हूं और उन्हें गाली दे सकता हूं.”
देवेंद्र फडणवीस ने नाना पटोले को घेरा
कथित टिप्पणी के संदर्भ में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने भी पटोले पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब में प्रधानमंत्री 20 मिनट तक सड़क पर फंसे रहे और वहां के कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान तक नहीं दिया. फडणवीस ने ट्वीट किया, “अब, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख कह रहे हैं कि वह मोदी को पीट सकते हैं और उन्हें गाली दे सकते हैं. कांग्रेस यह क्या कर रही है.” नेता विपक्ष ने कहा कि पटोले सिर्फ शारीरिक रूप से बड़े हुए हैं, मानसिक रूप से नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Narendra modi