अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के गुर्गे की गिरफ्तारी के बाद IB उससे पूछताछ कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली. केंद्रीय खुफिया एजेंसी आईबी (Intelligence Bureau) की टीम ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल के दफ्तर में सोमवार को संयुक्त तौर पर एक ऐसे आरोपी से घंटों पूछताछ की है जो कभी अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Underworld Don Chhota Rajan) का बेहद करीबी गुर्गा और सहयोगी होता था. गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी उसके गैंग के लिए काम करता था.
दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक भूपी पिछले काफी समय से उत्तराखंड के हल्द्वानी (Haldwani) स्थित जेल में कैद था. सोमवार को उसे हल्द्वानी जेल से दिल्ली लाया गया और इसके बाद आरोपी को दिल्ली स्थित स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट में पेशी के बाद औपचारिक तौर पर स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया और अब आगे कई मसलों पर आरोपी भूपेंद्र उर्फ भूपी से पूछताछ की जा रही है. कोर्ट द्वारा फिलहाल भूपेंद्र को चार दिनों की स्पेशल सेल को रिमांड दी गई है. चार दिनों की पूछताछ के बाद फिर से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.
पाकिस्तान तक आतंकियों के कनेक्शन की तफ्तीश
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने 14 जनवरी को दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके से दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया था जो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं. नौशाद और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ जस्सा उर्फ कप्तान मूल रूप से उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. उन दोनों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में स्पेशल सेल की टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुईं. उसी के बाद भूपेंद्र उर्फ भूपी को हल्द्वानी जेल से दिल्ली लाया गया.
दरअसल कुछ साल पहले भूपेंद्र, जगजीत सिंह और नौशाद की मुलाकात उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल में हुई थी. जेल में ही ये तीनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन इस बार भूपेंद्र को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा साल 2020 के एक पुराने मामले में उसकी भूमिका को देखते हुए उसे गिरफ्तार किया है. साल 2020 में नकली करेंसी के लेनदेन के आरोप में भूपेंद्र की भी भूमिका थी लेकिन तब से वो फरार था. इसी दौरान उत्तराखंड के उधमनगर इलाके के रहने वाले जगजीत सिंह उर्फ जग्गी को उसके साथी नौशाद के साथ जब गिरफ्तार किया गया तब भूपेंद्र का जिक्र पूछताछ के दौरान सामने आया. इसके बाद भूपेंद्र को भी गिरफ्तार किया गया.
स्पेशल सेल के सूत्र के मुताबिक हल्द्वानी जेल से लेकर उत्तराखंड के कई अन्य इलाकों से कई संदिग्ध आतंकियों और गैंगस्टर के कनेक्शन को खंगाला जा रहा है. स्पेशल सेल के सूत्र ने यह भी बताया है कि हल्द्वानी जेल में बंद कई अन्य आरोपियों से स्पेशल सेल की टीम आतंकी गतिविधियों से जुड़े मसले पर जल्द ही पूछताछ कर सकती है.
यह भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे मोनू डागर का साथी गिरफ्तार, ट्रक यूनियन में की थी फायरिंग
स्पेशल सेल के वरिष्ठ सूत्रों ने बताया कि जग्गा और नौशाद की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में गैंगस्टर और आतंकियों के बीच एक अलग कनेक्शन जुड़ता हुआ सामने आ रहा है. इसके तार दिल्ली, पंजाब, और बिहार से होते हुए उत्तराखंड के बाद अब पाकिस्तान और कनाडा (Canada) तक जुड़ते नजर आ रहे हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक जग्गा बंबीहा गैंगस्टर से जुड़ा हुआ था. जग्गा की बात करें तो वो लगातार विदेश में बैठे कई गैंगस्टर और भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल कई आरोपियों के संपर्क में बना हुआ था और उसे कई वारदातों को अंजाम देने के लिए लगातार विदेश से निर्देश मिल रहे थे. इस मामले में यह भी इनपुट मिले थे कि कुछ बड़े विदेशी गैंगस्टर उसे विदेश से ही निर्देश दे रहे थे.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक आतंकी संगठन हरकत उल अंसार संगठन (Harkat-ul- Ansar) का स्लीपर सेल दिल्ली से लेकर उत्तरप्रदेश, बिहार, उत्तराखंड सहित कई राज्यों में अपने पांव पसारने की कोशिश में जुटा हुआ था. दिल्ली के जहांगीरपुरी के रहने वाले करीब 56 साल के नौशाद का कनेक्शन सीधे तौर पर आतंकी संगठन हरकत उल अंसार संगठन के साथ जुड़ता हुआ पाया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Intelligence bureau, Terrorism In India