नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इस बीच कोरोना टेस्टिंग को लेकर केंद्र सरकार ने एक बड़ा बयान दिया है. केंद्र सरकार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोरोना मरीज के संपर्क में आने के बाद तब तक कोविड टेस्ट की जरूर नहीं है जब तक वह व्यक्ति की पहचान हाई रिस्क वाले व्यक्ति के तौर पर न हो.
केंद्र सरकार ने कहा कि यहां ज्यादा ज्यादा जोखिम से मतलब व्यक्ति की ज्यादा उम्र या फिर किसी बड़ी बीमारी के शिकार लोगों से है. आईसीएमआर ने कोविड टेस्टिंग (ICMR COVID Testing advisory) को लेकर सोमवार को एक नई एडवाइजरी जारी की है.
In fresh advisory for testing COVID samples, ICMR says contacts of COVID patients do not need testing unless identified as high risk based on age or comorbidities pic.twitter.com/iv3TmH0yHs
— ANI (@ANI) January 10, 2022
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद कोरोना के हालात पर नजर बनाए हुए हैं और समय मसय पर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए नए नए दिशा निर्देश जारी कर रही है. आईसीएमआर की ने कोविड संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों को लिए गाइडलाइन जारी की है. आईसीएमआर ने कहा कि संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को घबरा कर कोरोना टेस्टिंग की जरूरत नहीं है. आईसीएमआर ने कहा कि कि संक्रमित लोगों को संपर्क में आने वाले उन लोगों को ही कोविड टेस्टिंग की सलाह दी गई है जिनकी या तो उम्र ज्यादा है या फिर जो लोग गंभीर रूप से बीमारी से पीड़ित है.
आईसीएमआर ने कहा कि सामुदायिक स्थानों पर रहे बिना लक्षण वाले लोग, कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोग जब तक कि वे ज्यादा जोखिम वालों की लिस्ट में न हों या फिर गंभीर बीमारी से ग्रसित न हो. ऐसे लोग जो होम आइसोलेशन के नियम के आधार पर डिस्चार्ज हुए हो या फिर ऐसे व्यक्ति जो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज नियमों के आधार पर कोविड केंद्र से छुट्टी पा चुके हों ऐसे लोग जो एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा कर रहे हों उन्हें कोविड टेस्टिंग की जरूरत नहीं हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Covid-19 Case, Omicron