नई दिल्ली. दिल्ली मेट्रो (Delhi Airport) की तर्ज पर अब इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर अब बोर्डिंग पास जांच कराने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी डायल (DIAL) की ओर से यात्रियों के बोर्डिंग पास स्कैनिंग में होने वाली देरी को दूर करने के लिए कॉन्टेक्ट लैस ई-बोर्डिंग पास स्कैनिंग की शुरुआत की गई है. इस तरह के फ्लैप गेट (Flap Gate) दिल्ली मेट्रो की ओर से पहले ही लगाए हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक इस तरह के फ्लैप गेट (Flap Gate) लगने के बाद अब यात्री इन गेट से बोर्डिंग पास स्कैन करने के बाद ही यात्री टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर सीआईएसएफ (CISF) चेकप्वाइंट पर जांच के लिए जा रहे हैं. फिलहाल आईजीआई (IGI) के टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 पर इन फ्लैप गेटों के अलावा ई-क्योस्क भी लगाए जा रहे हैं.
इन सभी की मदद से यात्रियों के बोर्डिंग पास को स्कैन (Boarding Pass Scanning) करने में कोई देरी नहीं होगी. वहीं इस तरह की सुविधाओं को बढ़ाते हुए जल्द ही यह सिस्टम टर्मिनल-1 पर भी काम करना शुरू कर देगा.
बोर्डिंग पास स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से हो जाएगी डिजिटल
डायल अधिकारियों का कहना है कि इन सभी के लगने से बोर्डिंग पास स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी. इससे यात्रियों के बोर्डिंग पास की जांच में देरी नहीं होगी. हालांकि बैकअप के तौर पर मैनुअल इंतजाम भी रखा जाएगा. आमतौर पर अब बोर्डिंग पास स्कैनिंग के लिए फ्लैप गेट और ई-क्योस्क से ही इंट्री दी जाएगी. यहां यात्री की तमाम डिटेल जांच होने के बाद फ्लैप गेट यात्री को हवाई जहाज में बैठने के लिए ग्रीन सिग्नल देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Delhi airport, Delhi news, DIAL, IGI airport, International Airport
'इस तरह के बयान देना ठीक नहीं', महेश बाबू के बॉलीवुड वाले बयान पर Rani chatterjee का रिएक्शन, जानें क्या कहा?
औषधि और मसाला दोनों ही हैं तुलसी, अथर्ववेद में भी है ज़िक्र, पढ़ें इस पौधे से जुड़ी खास बातें
Range Rover सवार युवतियों ने कार को मारी टक्कर, फिर पुलिस के साथ की मारपीट; हादसे में 1 की मौत, 2 घायल