राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर और मध्य भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर झेल रहा है. (ANI Photo)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत समूचा उत्तर और मध्य भारत कड़ाके की ठंड और शीतलहर झेल रहा है. दिल्ली में तो देश के कई मशहूर हिल स्टेशनों से भी ज्यादा सर्दी पड़ रही है. गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया था. तीन स्थानों पर यह 2.2 से 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कल हिमाचल प्रदेश के डलहौजी में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, कांगड़ा में 3.2 डिग्री, शिमला में 3.7 डिग्री सेल्सियस रहा है. उत्तराखंड के देहरादून में न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री, मसूरी में 4.4 डिग्री और नैनीताल में 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक ट्रफ दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश से विदर्भ के पश्चिमी भागों तक जा रही है.
Bihar Weather Update: ठंड ने तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, अगले 5 दिन शीतलहर से राहत नहीं
अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, विदर्भ, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है. राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तरी मध्य प्रदेश में शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति जारी रह सकती है. उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा और मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कई हिस्सों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा संभव है.
अभी कुछ दिन और सताएगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 5 से 7 जनवरी के बीच कोहरे और शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में जानलेवा ठंड के चलते शेल्टर होम्स का निर्माण किया गया है. अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है. दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के सदस्य, विपिन राय ने बताया कि हमारे पास 197 स्थायी आश्रय गृह हैं. सर्दियों के दौरान, हम दिल्ली में लगभग 250 टेंट लगाते हैं. अब हमारे पास 190 कार्यात्मक टेंट हैं और 50 स्टैंडबाय मोड में हैं. गद्दे और कंबल के अलावा, हम इन आश्रय स्थलों में रहने वालों को दिन में 3 बार भोजन भी प्रदान करते हैं.
Today Weather Update: अभी जारी रहेगा ठंड का प्रकोप, 48 घंटों में कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग ने क्या जानकारी दी?
आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शीतलहर और कोल्ड डे की स्थिति अगले 24 से 48 घंटों तक जारी रहने की संभावना है. इसके बाद एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में मौसम में कुछ सुधार होगा. स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत ने बताया कि पहाड़ों पर जो बर्फबारी हो रही है, उत्तर पश्चिमी हवाएं उसकी ठंडक दिल्ली तक लेकर आ रही हैं और मौसम को सर्द बना रही हैं. अभी दो दिन और ऐसी ही शीतलहर और कोल्ड डे वाली स्थिति बनी रहेगी. इसके बाद राहत मिलेगी और तापमान में इजाफा होगा. पिछले 24 घंटों के दौरान देश में मौसम की स्थिति देखें तो, तटीय आंध्र प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. छत्तीसगढ़, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के 1-2 भागों में हल्की बारिश हुई. राजस्थान के कुछ हिस्सों में शून्य से भी कम तापमान दर्ज किया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Weather Update, IMD forecast, Weather Alert
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठेंगे बाहर, टीम मैनेजमेंट का फैसला: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!