होम /न्यूज /राष्ट्र /Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा आंधी-पानी का दौर, हिमाचल और उत्तर-पूर्व के लिए भी अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में जारी रहेगा आंधी-पानी का दौर, हिमाचल और उत्तर-पूर्व के लिए भी अलर्ट जारी, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज भी दिल्ली-यूपी सहित कई राज्यों में बारिश हो सकती है.

Weather Update. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर और पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और केर ...अधिक पढ़ें

Weather Update. राष्ट्रीय राजधानी, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहावना हो गया है. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की थी कि बीते गुरुवार से अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत सहित अलग-अलग हिस्सों में बारिश, आंधी-तूफान और ओलावृष्टि होगी. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अभी भी यूपी-बिहार सहित देशभर के कई राज्यों में आज भी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक आज दिल्ली के कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है.

स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर और पूर्वी राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु और केरल में एक या दो जगहों पर बारिश की संभावना है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, बिहार, बाकी ओडिशा, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में छिटपुट हिमपात हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः बिहार में अगले 24 घंटे आंधी-तूफान, ओलावृष्टि के साथ बारिश की संभावना, इन 26 जिलों के लिये अलर्ट

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, गंगीय पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो जगहों पर भारी बारिश और ओले गिरने की उम्मीद है. अगले 24 घंटों के दौरान राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज मौसम साफ रहेगा.

आईएमडी के मुताबिक पूर्व भारत में आज बारिश, बिजली कड़कना, आंधी—ूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नॉर्थईस्ट इंडिया को लेकर मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च से 4 अप्रैल के बीच मध्यम बारिश, आंधी-तूफान का अनुमान है. असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में दो अप्रैल तक भारी बारिश होने वाली है.

Tags: IMD alert, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें