मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने और तेज पछुआ हवाएं चलने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. (File Photo)
नई दिल्ली: पहले बारिश फिर पछुआ हवा ने राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठंड की वापसी करा दी थी. लेकिन मौसम विभाग ने अब राहत की खबर दी है. आईएमडी के मुताबिक अगले 15 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और दिन में तेज धूप निकलेगी. इसके चलते दिन का तापमान 26°C और रात का 12°C के आसपास बना रहेगा. यह ठंड ऐसी होगी, जिसे आप आसानी से झेल सकेंगे. अब धीरे-धीरे सूर्योदय का टाइम घट रहा है और सूर्यास्त का समय बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, बारिश होने के आसार बहुत कम हैं.
आईएमडी के मुताबिक आज कुछ इलाकों में हल्की धुंध भी रह सकती है. इस दौरान 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं भी चलेंगी. एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय हो रहा है. वह आज पश्चिमी हिमालय में पहुंच सकता है. उसके प्रभाव से ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले मैदानी इलाकों में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान, तमिलनाडु के दक्षिणी हिस्सों और दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तेज बारिश संभव है. श्रीलंका तमिलनाडु तट पर समुद्र की स्थिति बहुत खराब से बहुत खराब रहेगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किमी प्रति घंटा हो सकती है.
एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय पर मध्यम बारिश और हिमपात को हल्का देना शुरू कर देगा और यह बारिश और हिमपात की गतिविधियां 4 फरवरी तक जारी रह सकती हैं. देश के उत्तर पश्चिमी मध्य और पूर्वी भागों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट. पिछले 24 घंटे के दौरान, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिण उत्तर प्रदेश, झारखंड और विदर्भ के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आई है. जम्मू और कश्मीर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, ओडिशा के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई. दक्षिण तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण केरल में छिटपुट हल्की बारिश हुई.
आईएमडी ने बताया कि फरवरी में, देश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से नीचे रहने की संभावना है. वहीं, पूर्वोत्तर और आसपास के पूर्वी भारत, पश्चिमी तट के उत्तरी हिस्सों और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में फरवरी में ‘सामान्य बारिश’ होने की उम्मीद है, जबकि क्षेत्र में शीतलहर के दिनों की संभावना कम है. आईएमडी ने कहा पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख से मिलकर उत्तर-पश्चिम भारत में फरवरी के लिए मासिक वर्षा लो प्रेशर एरिया का 89-112 फीसदी होने की उम्मीद है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Weather Alert, UP Weather, Weather Update