News18 rising India: सेना और आतंकवादियों की कठपुतली हैं इमरान खान- रामदेव

बाब रामदेव ने rising india कार्यक्रम में कही ये बड़ी बातें
रामदेव ने इमरान खान के लिए कहा कि ऐसा व्यक्ति जो कठपुतली है सेना और आतंकवादियों की उससे क्या उम्मीद करोगे.
- News18 Uttarakhand
- Last Updated: February 25, 2019, 11:36 PM IST
बिना क्रांति के शांति नहीं आती है. रामदेव ने कहा कि हमे ऐसा जवाब देना चाहिए कि पाकिस्तान आंख उठा कर नहीं देख पाए.
बाबा रामदेव ने आगे कहा कि हमारी संस्कृति में धर्म और आध्यात्म को एक समझा जाता है. विदेशों में धर्म और आध्यात्म को अलग माना जाता है. भारत में दोनों अलग नहीं है. कोई बाइबल या कुरान की आलोचना नहीं कर सकता है लेकिन भारत में वेदों की आलोचना करना फैशन बन गया है. इसके लिए एक पूरा गैंग जुटा हुआ है.
मैं सांप्रदायिकता के खिलाफ हूं. मैं ब्राह्मणों के खिलाफ नहीं लेकिन ब्राह्मणवाद के खिलाफ हूं. कुछ लोग जबरदस्ती वेद-पुराणों के रक्षक बनते हैं जबकि यह हम सबका है.
Rising India : देश में संस्कृति का विरोध करने वालों का एक गुट है - रामदेव
आपको बता दें कि रविवार को उत्तराखंड में योगगुरु ने कहा था कि युद्ध के अलावा कोई रास्ता नहीं है, हमने नहीं दिया तो भारत लाचार दिखेगा. बिना क्रांति के शांति नहीं आती है. रामदेव ने कहा कि हमे ऐसा जवाब देना चाहिए कि पाकिस्तान आंख उठा कर नहीं देख पाए. साथ ही बाबा रामदेव ने कश्मीर समस्या के लिए नहरू को जिम्मेदार ठहराया. कहा कि अगर प्रधानमंत्री कश्मीर की समस्या ही नहीं होती.''