हैदराबाद. नागरकुरनूल जिले के अचमपेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अस्पताल अधीक्षक और ड्यूटी डॉक्टर को बुधवार को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने कोरोना पॉजिटिव (corona positive) गर्भवती को भर्ती करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद महिला ने मंगलवार को सड़क के किनारे बच्चे को जन्म दिया था. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि प्रसव के बाद महिला और नवजात को अस्पताल में भर्ती करा लिया गया है और दोनों की हालत ठीक है.
स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि पहले ही आदेश दे दिए गए थे कि किसी भी गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती कराने से इनकार नहीं किया जा सकता, भले ही वह कोरोना पॉजिटिव ही क्यों न हो. इस आदेश का पालन नहीं करने पर दोनों डॉक्टर्स पर कार्रवाई हुई है. तेलंगाना वैद्य विधान परिषद के आयुक्त डॉ के रमेश रेड्डी ने बताया कि गर्भवती महिला सीएचसी आई थी, यहां उसका टेस्ट किया गया था. वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद डॉक्टर्स ने उसे भर्ती नहीं कराया और उसे अन्य स्वास्थ्य केंद्र में जाने को कहा था.
ये भी पढ़ें : Gallantry Awards 2022: देश के इन 9 सपूतों को मिला वीरता पुरस्कार, बहादुरी के कारनामे सुन हो जाएंगे हैरान
ये भी पढ़ें : Shivangi Singh: पिता करते हैं टूर एंड ट्रैवेल्स का काम, बिटिया उड़ाती है लड़ाकू विमान, आनंद महिंद्रा ने दिया राफेल रानी का नाम
आयुक्त डॉ के रमेश रेड्डी ने इसे संबंधित कर्मचारियों द्वारा घोर लापरवाही और नियमों का उल्लंघन करार देते हुए अस्पताल के अधीक्षक और सीएचसी अचंपेट में ड्यूटी डॉक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
अधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि वे गर्भवती महिलाओं को प्रवेश से इनकार नहीं करें, भले ही वे कोविड-19 पॉजिटिव क्यों न हों. डॉ के रमेश रेड्डी ने कहा कि दोनों डॉक्टरों को लोक स्वास्थ्य निदेशक को सौंपते हुए उन दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने का अनुरोध किया गया है. जिला अस्पताल नागरकुरनूल के अधीक्षक को विस्तृत जांच कर आयुक्त को रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona positive, Telangana
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत