आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने के लिए नियंत्रण पीओके में भारतीय वायु सेना के हमले के कुछ ही घंटे बाद, पाकिस्तान सेना के मीडिया विंग के प्रमुख मेजर जनरल आसिफ गफूर ने नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) की बैठक बुलाई है. NCA ही वह संस्था है जो पाकिस्तान के न्यूक्लियर हथियारों की देखरेख करती है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में
आसिफ गफूर ने कहा, "मैंने कहा कि हम तुम्हे सरप्राइज करेंगे. सरप्राइज के लिए इंतजार कीजिए. मैंने कहा कि हमारा प्रतिक्रिया अलग होगी. प्रतिक्रिया अलग तरह से होगी."
गफूर ने आगे कहा, "कल संसद का संयुक्त सत्र है और फिर प्रधान मंत्री ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है. मुझे उम्मीद है कि आपको NCA का मतलब और इसके गठन के बारे में जानकारी होगी
बता दें कि NCA
परमाणु हथियारों पर निर्णय लेने वाली पाकिस्तान की प्रमुख संस्था है. भारत और पाकिस्तान के बीच जब-जब तनाव बढ़ा है पाकिस्तान ने तब-तब परमाणु हमले की धमकी दी है.
ये भी पढ़ें: पाक पर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद मोदी ने की मेट्रो की सवारी, देखें तस्वीरें
एनसीए की स्थापना साल 2000 में चुनी हुई सरकार के तख्तापलट के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद और उसके तत्कालीन मुख्य कार्यकारी जनरल परवेज मुशर्रफ से अप्रूवल के बाद हुई थी.
पाकिस्तानी न्यूजपेपर डॉन के अनुसार, "NCA नीति निर्माण के लिए जिम्मेदार होगा और सभी स्ट्रेटिजिक न्यूक्लियर फॉर्सेस और स्ट्रेटिजक ऑर्गनाइजेशन के साथ रोजगार और विकास की चर्चा करेगा.
इसमें रोजगार नियंत्रण समिति और विकास नियंत्रण समिति के साथ-साथ सामरिक योजना प्रभाग भी शामिल होगा जो सचिवालय के रूप में कार्य करेगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गफूर ने वायु सेना के हमले में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के मारे जाने के भारतीय मीडिया को दावों को भी खारिज किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी अथॉरिटी को भारतीय वायुसेना की उपस्थिति की जानकारी थी और वे पूरी तरह तैयार थे.
ये भी पढ़ें: एयर स्ट्राइक पर पाक का सवाल- 300 मारे हैं तो उनका खून कहां है? हैरान करने वाला होगा हमारा जवाब
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air Strike, Indian Airforce, Pakistan, Pakistan army, Surgical Strike, Trending news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 22:29 IST