होम /न्यूज /राष्ट्र /INDw vs WIw : दीप्ति शर्मा के ट्रिपल अटैक से विंडीज हुआ चित…इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय बॉलर

INDw vs WIw : दीप्ति शर्मा के ट्रिपल अटैक से विंडीज हुआ चित…इतिहास रचने की दहलीज पर भारतीय बॉलर

दीप्ति शर्मा के पस्‍त हुई वेस्‍टइंडीज की टीम. (ICC/Twitter)

दीप्ति शर्मा के पस्‍त हुई वेस्‍टइंडीज की टीम. (ICC/Twitter)

India Women vs West Indies Women : दीप्ति शर्मा की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टी20 ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. महिला अंडर-19 टीम के वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के एक दिन बार फिर भारत की छोरियां का जादू फिर चला. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की धारदार गेंदबाजी के दम पर हरमनप्रीत कौर की कप्‍तानी वाली भारतीय महिला सीनियर टीम ने वेस्‍टइंडीज (India Women vs West Indies Women) को आठ विकेट से करारी शिकस्‍त दी. मैच की हीरो दीप्ति शर्मा रही जिन्‍होंने अपने स्‍पेल से विंडीज को चारो खानें चित कर दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम टी20 ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गई है, जहां टीम का सामना मेजबान साउथ अफ्रीका से होगा.

दीप्ति शर्मा का ट्रिपल अटैक

इस मैच में भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा का ट्रिपल अटैक देखने को मिला. उन्‍होंने दो गेंदों पर दो विकेट चटकाए. अपने चार ओवरों के स्‍पेल में दीप्ति ने महज 11 रन दिए और तीन विकेट भी निकाले. उनके दो ओवर मेडन भी रहे. दीप्ति के जादू के चलते ही वेस्‍टइंडीज की टीम भारत को मैच में जीत के लिए सम्‍माजनक स्‍कोर तक नहीं दे पाई. उन्‍होंने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. जवाब में 14वें ओवर में ही भारत ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. जेमिमा रोड्रिग्‍स ने छोटे लक्ष्‍य के सामने 39 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली. कप्‍तान हरमनप्रीत कौर के बैट से भी 23 गेंदों पर नाबाद 32 रन आए.

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर दीप्ति

आज तीन विकेट लेकर दीप्ति शर्मा ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर में अपने 95 विकेट पूरे कर लिए हैं. 85 टी20 खेल चुकी दीप्ति विकटों का शतक लगाने से महज 5 विकेट दूर हैं. दीप्ति भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनने की भी दहलीज पर भी हैं. अबतक भारत के लिए पूनम यादव ने 72 मैचों में र्साधिक 98 विकेट लिए हैं. चार विकेट लेते ही वो पूनम के रिकॉर्ड को तोड़ देंगी.

Tags: Deepti Sharma, Harmanpreet kaur, Indian women cricketer, Jemimah Rodrigues, Poonam Yadav, Women cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें