जीत के बाद बोलीं लता मंगेश्कर, विराट की मैं क्या तारीफ करूं, वो खुद तारीफ हैं...

टी20 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के दौरान मोहाली में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता मंगेश्कर ने विराट कोहली की प्रशंसा की।
टी20 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के दौरान मोहाली में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता मंगेश्कर ने विराट कोहली की प्रशंसा की।
- भाषा
- Last Updated: March 28, 2016, 12:29 AM IST
नई दिल्ली। टी20 क्रिकेट विश्व कप मुकाबले के दौरान मोहाली में हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में आज रात देश को मिली जीत की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहना की। वहीं लता मंगेश्कर ने भी ट्वीट कर विराट की जमकर तारीफ की।
मैच में छह विकेट से मिली भारत को जीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया है कि क्या मैच था, भारतीय टीम पर गर्व है। बहुत अच्छी पारी विराट कोहली और मिसाल देने योग्य नेतृत्व... एमएस धोनी। आज के इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है।
मैच में छह विकेट से मिली भारत को जीत के बाद मोदी ने ट्वीट किया है कि क्या मैच था, भारतीय टीम पर गर्व है। बहुत अच्छी पारी विराट कोहली और मिसाल देने योग्य नेतृत्व... एमएस धोनी। आज के इस रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल कर भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह पक्की कर ली है।
आज दिन में प्रधानमंत्री ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात में कहा था, वे अच्छा खेल रहे हैं। उन्होंने दोनों टीमों को शुभकामनाएं भी दी थीं।What a match! Proud of our team. Great innings @imVkohli & exemplary leadership @msdhoni.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 27, 2016
Namaskar. Hamesha ki tarah Virat Kohli aur Dhoni in dono' ne Australia jaisi hamesha jitnewali team ko haraake Bharat ko jeeta diya. — Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 27, 2016
Virat ki main kya tareef karun, woh khud hi tareef hai.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 27, 2016