होम /न्यूज /राष्ट्र /India-China Faceoff: पैगॉन्ग झील के पास PLA से झड़प के बाद सेना को LAC पर बड़े तनाव की आशंका

India-China Faceoff: पैगॉन्ग झील के पास PLA से झड़प के बाद सेना को LAC पर बड़े तनाव की आशंका

 पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर दोनों देशों की ओर से सैनिकों तैनाती बढ़ा दी गई है. (PTI)

पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर दोनों देशों की ओर से सैनिकों तैनाती बढ़ा दी गई है. (PTI)

India-China Rift: भारत और चीन के सैनिकों के बीच एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प हुई है. जानकारी के मुताबिक ईस्टर्न लद्दाख (La ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    श्रीनगर/लद्दाख. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीन के बीच (India-China Rift) तनाव फिर बढ़ गया है. चीन की साजिशों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने पैगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक अहम चोटी पर कब्जा कर लिया. यह रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती है. यहां से चीनी सैनिक कुछ मीटर की दूरी पर हैं. इस बीच, चीन ने सोमवार शाम कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ने का खतरा है. चीन ने भारत के रुख को आक्रामक बताया है. ऐसे में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य वृद्धि की आशंका बढ़ गई है. इन बयानों के बाद पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर दोनों देशों की ओर से सैनिकों तैनाती बढ़ा दी गई है.

    आर्मी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि चीनी बलों ने यह 'उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई' करते हुए आपसी सहमति का उल्लंघन किया. इस घटनाक्रम के बाद पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच एलएसी पर फिर तनाव की स्थिति बन गई है. मई के महीने से ही इस इलाके में चीन के नापाक इरादों के कारण तनाव बना हुआ है, और तभी से तीन पॉइंट्स हॉट स्प्रिंग्स, गलवान वैली और पैंगोंग त्सो, झड़पों और कड़ी निगरानी के क्षेत्र बने हुए हैं.

    LAC पर कहां देखी गई चीनी सैनिकों की गतिविधि?

    Tags: India China Border Tension, Indian army, Ladakh Border

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें