पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर दोनों देशों की ओर से सैनिकों तैनाती बढ़ा दी गई है. (PTI)
श्रीनगर/लद्दाख. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लद्दाख (Ladakh) में भारत और चीन के बीच (India-China Rift) तनाव फिर बढ़ गया है. चीन की साजिशों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना (Indian Army) ने पैगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक अहम चोटी पर कब्जा कर लिया. यह रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती है. यहां से चीनी सैनिक कुछ मीटर की दूरी पर हैं. इस बीच, चीन ने सोमवार शाम कहा कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बढ़ने का खतरा है. चीन ने भारत के रुख को आक्रामक बताया है. ऐसे में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर सैन्य वृद्धि की आशंका बढ़ गई है. इन बयानों के बाद पैंगोंग त्सो के दक्षिणी तट पर दोनों देशों की ओर से सैनिकों तैनाती बढ़ा दी गई है.
आर्मी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि चीनी बलों ने यह 'उकसाने वाली सैन्य कार्रवाई' करते हुए आपसी सहमति का उल्लंघन किया. इस घटनाक्रम के बाद पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच एलएसी पर फिर तनाव की स्थिति बन गई है. मई के महीने से ही इस इलाके में चीन के नापाक इरादों के कारण तनाव बना हुआ है, और तभी से तीन पॉइंट्स हॉट स्प्रिंग्स, गलवान वैली और पैंगोंग त्सो, झड़पों और कड़ी निगरानी के क्षेत्र बने हुए हैं.
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, पैंगोंग त्सो के उत्तरी किनारे में भारतीय सेना सिर्फ पैट्रोलिंग करती है. इसके विपरीत दक्षिणी किनारे में एलएसी के बहुत करीब भारतीय सैनिकों की जोरदार तरीके से मौजूदगी देखी गई. चीन की सेना पीएलए भारतीय तैनाती के बारे में पूरी तरह से वाकिफ है. फिलहाल चीन की ओर से किसी भी बदलाव की कोशिश नहीं हुई है. एलएसी भारतीय चौकियों से 8 किमी पश्चिम में स्थित है.
.
Tags: India China Border Tension, Indian army, Ladakh Border