होम /न्यूज /राष्ट्र /India-China Standoff: आज चीनी हिस्से में होगी छठी कोर कमांडर स्तर की बातचीत- सूत्र

India-China Standoff: आज चीनी हिस्से में होगी छठी कोर कमांडर स्तर की बातचीत- सूत्र

भारत-चीन के बीच आज उच्‍च स्‍तरीय सैन्य वार्ता होगी.

भारत-चीन के बीच आज उच्‍च स्‍तरीय सैन्य वार्ता होगी.

India-China Border tension: न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दोनों कमांडरों के बीच यह बातचीत चीन वाले ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच जारी सीमा विवाद (India-China Border tension) को लेकर दोनों देशों के बीच सोमवार को छठी बार कोर कमांडर स्तर (Corps Commander level talks) की वार्ता होगी. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दोनों कमांडरों के बीच यह बातचीत चीन वाले हिस्से की तरफ चुशुल-मोल्डो में होगी. इस दौरान विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव के मौजूद रहने की भी संभावना है.

    इस वार्ता में 10 सितंबर को मास्को में भारत एवं चीन के विदेश मंत्रियों के बीच हुए समझौते के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित किए जाने की संभावना है. एक सूत्र ने कहा, 'हम टकराव के सभी बिंदुओं से चीनी बलों को शीघ्र एवं पूरी तरह पीछे हटाने पर जोर देंगे. यह सीमा पर शांति स्थापित रखने की दिशा में पहला कदम है.' भारत-चीन के बीच होने वाली इस कमांडर स्तर की वार्ता से पहले शनिवार को भारतीय सेना की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी. इस बैठक में एनएसए अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत आला अधिकारी शामिल हुए थे. इस बैठक में भारत की तरफ से चीन के सामने कौन-कौन से मुद्दे उठाए जाएंगे ये तय किया गया था.

    15 जून को गलवान घाटी में हुई थी हिंसक झड़प
    उल्लेखनीय है कि 15 जून की रात गलवान घाटी (Galwan valley) में भारत और चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. चीन के अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' ने इस बात की पुख्ता जानकारी दी थी कि गलवान घाटी में चीन की सेना को भारी नुकसान पहुंचा था और कई जवानों की मौत हो गई थी." isDesktop="true" id="3257574" >

    भारतीय सेना के हौंसले हैं बुलंद
    एलएसी पर तनातनी और वॉर की आशंका के मद्देनजर भारतीय सेना के हौसले पूरी तरह से बुलंद है. दुश्मन के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना जम्मू-कश्मीर से लेकर लद्दाख तक पूरी तरह तैयार है. वहीं, सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे राज्य की सुरक्षा स्थिति और सुरक्षा बलों के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को श्रीनगर और जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे थे.

    Tags: Eastern Ladakh, Galwan Valley, India china, India china border, India china border fight, India china issue, Indian army

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें