देश में कोरोना मरीजों की स्वस्थ होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है जबकि देश में अब तक 25 हजार से अधिक लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है. कोरोना मरीजों के 10 लाख के आंकड़े को पार करने के बाद भी भारत कोरोना महामारी की इस जंग में अब जीत के करीब पहुंचता दिख रहा है. दरअसल इसका सबसे बड़ कारण है कोरोना संक्रमित मरीजों की ठीक होने का आंकड़ा. देश में कोरोना मरीजों की ठीक होने की दर अब 63 फीसदी के करीब पहुंच गई है जबकि मृत्यु दर महज 2.55 फीसदी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की आंकड़ों के मुताबिक इस समय देश में 331,146 एक्टिव केस हैं जबकि 612,815 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अन आंकड़ों के साफ है कि अब तक कोरेाना के जितने मरीज आए हैं उनमें से आधे से अधिक पूरी तरह से इस बीमारी से निजात पा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश मिलकर कोरोना की जांच की गति को रफ्तार देने में जुटे हुए हैं. कोरोना की जांच बढ़ने से संक्रमित मरीजों की पहचान करना आसान हो गया है और समय रहते उनका इलाज किए जाने से कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
जीत के समीप भारत !
देश में #COVID19 से उत्पन्न स्थिति की चर्चा करते हुए मैंने कहा कि
हमारा रिकवरी रेट 63.25% पर पहुंच गया है ।
देश में #COVID19 संक्रमण के ज़्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं।मात्र 0.32% मरीज़ #Ventilator पर हैं और 3% से भी कम मरीज़ों को #oxygen की जरूरत है pic.twitter.com/QWVHPWvWr4
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 16, 2020
#AIIMS,Delhi में पत्रकारों से बात करते हुए मैंने बताया कि भारत में #कोरोना से होने वाली मृत्यु की दर दुनिया में सबसे कम 2.57% है और मरीज़ों के ठीक होने की दर 63.25% है।
मैंने बताया कि हमारा doubling rate लगभग 21 दिन हो गया है।@MoHFW_INDIA @PMOIndia pic.twitter.com/1JyxAwgXjr
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) July 16, 2020
.
Tags: Corona, Coronavirus, Coronavirus Death, Dr Harsh Vardhan, Health, India