आकाश हसन
जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल के करीब रहने वाले निसार अहमद भी बाकी निवासियों की तरह उस वक्त डर गए जब भारती वायुसेना के विमान हवा में मंडराने लगे. पुंछ के मेंढर सेक्टर में LoC के पास रहने वाले निसार अहमद ने कहा, 'मैं यह हो सोचते हुए हक्का बक्का रह गया था कि युद्ध शुरू हो गए हैं.'
निसार ने कहा, 'जब हमें तेज आवाज सुनाई दी तब हम सो रहे थे. अन्य निवासियों ने कहा कि वह हमने अपने बच्चों को सीने से लगा लिया और हमारे घर में हर कोई रोने लगा. हम बम गिराए जाने का इंतजार कर रहे थे.'
यह भी पढ़ें:
PoK में हवाई हमले के बाद सरकार ने की सेना की तारीफ- कहा पुलवामा हमले के साजिशकर्ताओं को मार गिराया
LoC के आसपास रहने वालों के अनुसार, लगभग 10 मिनट तक युद्धक विमानों की तेज़ आवाज़ सुनाई दे रही थी. एलओसी के आसपास के निवासियों के अनुसार, इस 'अजीब घटनाक्रम' के युद्धक विमानों के गरजने की आवाज आई. निवासियों का मानना है कि आने वाले दिनों में स्थिति और खराब हो सकती है. अहमद ने News18 को बताया, 'एलओसी पर अक्सर मोर्टार की गोलाबारी होती है और हम जानते हैं कि यह संघर्ष विराम उल्लंघन है. हम इस के आदी हैं, लेकिन रात में उड़ान भरने वाले और एलओसी पार करने वाले युद्धक विमान हमारे लिए निश्चित रूप से नया है.'
यह भी पढ़ें:
इंडियन एयरफोर्स के सामने भाग खड़े हुए पाकिस्तानी फाइटर जेट, मिराज के आगे फेल हुआ F16-सूत्र
स्थिति बिगड़ने पर निवासी अब सरकारी आदेशों का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, प्रशासन ने कहा कि ऐसा कोई आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है. नियंत्रण रेखा के करीबी जिलो में पुंछ और राजौरी के उपायुक्तों ने News18 को बताया कि LoC से सटे किसी भी गाँव के लिए कोई निकासी आदेश जारी नहीं किया गया है. कथित तौर पर श्रीनगर और आसपास के अन्य इलाकों में सुबह के समय भी जेट्स मंडरा रहे थे.
यह भी पढ़ें:
BREAKING: जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को हाई सिक्योरिटी इलाके में किया शिफ्ट : सूत्र
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्सब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Air Strike, CRPF, Indian Airforce, Indian army, Jammu and kashmir, LOC Kargil, Narendra modi, Pakistan, Pulwama, Pulwama attack, Trending news
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 13:50 IST