MEA News: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा की है. (File Photo-News18)
नई दिल्ली. पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) की भारत ने मंगलवार को कड़ी निंदा की और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई. सोमवार को हुए इस हमले में 93 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक घायल हुए हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने कहा कि भारत हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘भारत पेशावर में कल हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजन के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है. कई लोगों की जान लेने वाले इस हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं.’
पेशावर की एक मस्जिद में दोपहर की नमाज के समय एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया था. उस वक्त मस्जिद नमाज अदा करने वालों से खचाखच भरी हुई थी. प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमले में कुल 93 लोगों की जान चली गई, जबकि 221 अन्य घायल हो गये थे.
ज्यादातर पुलिस कर्मी हुए आतंकी हमले का शिकार, कई नाजुक स्थिति में
पुलिस लाइन की मस्जिद में हुए आतंकी हमले से ज्यादातर पुलिस कर्मी ही मारे गए हैं या फिर घायल हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उस समय करीब 300-400 पुलिस कर्मी मस्जिद में मौजूद रहे होंगे. वहीं पुलिस का मानना है कि इस हमले के लिए 10-15 किग्रा विस्फोटक इस्तेमाल किया गया होगा. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इतनी अधिक मात्रा में विस्फोटक लेकर आतंकी पुलिस लाइन के भीतर तक कैसे पहुंचा होगा?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arindam Bagchi, Pakistan, Terrorist attack
सूर्यकुमार यादव को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रोहित शर्मा बैठ सकते हैं बाहर, टीम मैनेजमेंट की योजना: रिपोर्ट
IPL में इंडियन पेसर ने लसिथ मलिंगा पर जड़ा था दूसरा सबसे लंबा छक्का, बैटर्स भी नहीं तोड़ पा रहे रिकॉर्ड, देखें टॉप पर कौन?
डेब्यू पर जरा भी भावुक नहीं हुआ रोहित शर्मा का यार, दिल में दबाए बैठा था दर्द, शायद चयनकर्ताओं से था नाराज!