भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 2678 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. (File Photo)
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 2,678 नए मामले दर्ज किए गए. इस दौरान 10 मौतें हुई हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,46,23,997 पहुंच गई है और 5,28,857 मौते हुई हैं. देश में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 26,583 है. एक दिन पहले एक्टिव मामले 26,509 थे.
कोरोना के केस लगातार तीन दिन तक बढ़ने के बाद शुक्रवार को नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 2594 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 11 अक्टूबर- 1,957 मामले, 12 अक्टूबर- 2,139 मामले और 13 अक्टूबर- 2,786 मामले दर्ज हुए थे. देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4 करोड़ 40 लाख 68 हजार 557 लोग रिकवर हो चुके हैं. कोरोना के कुल मामलों का एक्टिव केस अब 0.06 फीसदी है. रिकवरी दर 98.76 फीसद हो गई है.
Single-day rise of 2,678 new COVID-19 cases push India’s infection tally to 4,46,23,997, death toll climbs to 5,28,857: Govt
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2022
Count of active COVID-19 cases in India stands at 26,583: Union Health Ministry
— Press Trust of India (@PTI_News) October 14, 2022
डेली पॉजिटिविटी रेट 1.13 प्रतिशत, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.07 फीसदी है. देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 219.21 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है. इसमें 102.66 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई गई है, 94.92 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है. इसके अलावा 21.62 करोड़ से ज्यादा लोगों को एहतियाती डोज या बूस्टर डोज भी लग चुकी है. बीते 24 घंटे में 5,93,963 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.
.
Tags: Corona Active Case, Coronavirus, Covid 19 New Patient
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!