होम /न्यूज /राष्ट्र /कोविड-19 अपडेट: देश में 24 घंटे में सामने आए 6,298 नए केस, अब 46,748 सक्रिय मामले

कोविड-19 अपडेट: देश में 24 घंटे में सामने आए 6,298 नए केस, अब 46,748 सक्रिय मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,298 नए मामले दर्ज किए गए. (File Photo)

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 6,298 नए मामले दर्ज किए गए. (File Photo)

इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 34 मौतें हुई थीं. कल के मुकाबले आज नए सं ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत ने पिछले 24 घंटे में 6,298 ताजा कोविड-19 मामले दर्ज किए हैं
बीते दो दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है
मंगलवार को देश में 4,369 व बुधवार को 5,108 नए मामले दर्ज हुए थे

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस संक्रमण के 6,298 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 5,916 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं, वहीं 23 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 46,748 है. वहीं, डेली पाॅजिटिविटी रेट 1.89% है, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.70% है. इससे एक दिन पहले देश में कोरोना संक्रमण के 6,422 नए मामले दर्ज किए गए थे, जबकि 34 मौतें हुई थीं. कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 124 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, सक्रिय मामले कल के 46,389 से बढ़कर आज 46,748 हो गए हैं. इस तरह कोविड के सक्रिय मामलों में 359 की बढ़ोतरी हुई है.

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 22 हजार 777 हो गई है. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 39 लाख 47 हजार 756 पहुंच गई है. वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 273 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं. भारत में अब तक कोविड-19 वैक्सीनेशन का आंकड़ा 216 करोड़ 17 लाख 78 हजार 20 पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 19 लाख 61 हजार 896 डोज लगाई गई हैं. बीते दो दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. मंगलवार को देश में Covid-19 के 4,369 और बुधवार को 5,108  नए मामले दर्ज हुए थे.

भारत ने पिछले 24 घंटे में 3,33,964 कोविड परीक्षण किए, जिससे अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 89.09 करोड़ हो गई है. अभी रिकवरी रेट 98.71 फीसदी है. देश में अब तक हुए वैक्सीनेशन में 94.62 करोड़ सेकेंड डोज और 19.14 करोड़ एहतियाती डोज लग चुका है. बीते 24 घंटे में कोविड वैक्सीन की 31,09,550 खुराकें लगाई गई हैं. इस बीच, भारत सरकार के मुफ्त वैक्सीन वितरण अभियान और राज्यों द्वारा प्रत्यक्ष खरीद के तहत अब तक राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों को 202.97 करोड़ (2,02,97,06,325) से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की गई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास 3.94 करोड़ (3,94,02,820) से अधिक शेष और अप्रयुक्त कोविड वैक्सीन खुराक अभी भी उपलब्ध हैं.

Tags: Coronavirus, Covid 19 New Patient, COVID-19 CASES

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें