image: वीडियो से ली गई तस्वीर
भारत ने पाकिस्तानी चौकियों पर हमला कर हमारे जवानों के शव के साथ की गई बर्बरता का बदला ले लिया है. ये हमला 6 मई को किया गया था और आज इसका वीडियो सामने आया है. इस धमाके में एक के बाद एक कई चौकियों को इन धमाकों में भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है. हालांकि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस धमाके में कितने पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं.
हालांकि आर्मी हेडक्वार्टर ने मीडिया में पाकिस्तान के बंकर नष्ट करने वाले वीडियो पर बयान जारी कर कहा है कि ये अप्रैल 2017 का है और पुंछ सेक्टर में किए गए आॅपरेशन का है. इसमें आर्मी ने T55 बंदूक और बंकर बर्स्टर मिसाइल का इस्तेमाल कर पाक के बंकर नष्ट किए थे. सेना का कहना है कि 1 मई 2017 को पाकिस्तान द्वारा कृष्णाघाटी सेक्टर में दो जवानों के साथ बर्बरता का इस वीडियो से कोई लेना देना नहीं है.
खबरों के मुताबिक पाक सेना के ये बंकर शनिवार यानि 6 मई को ध्वस्त किए गए थे. नोशहरा सेक्टर के लाम इलाके मे ये बंकर थे. ये बंकर पीओके के भिंवर इलाके के समानी गांव के पास थे. पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रहे सीजफायर के उल्लंघन के जबाव में भारतीय सेना ने भी कड़ा रुख अपनाया है.
बीती रात भी मेंढर के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने रात 11 बजे से लेकर 2 बजे तक कई पोस्टों को निशाना बनाकर फायरिंग की. वहीं राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में पाक ने लाम इलाके में भारतीय सेना की कोई पोस्टों को निशाना बनाकर फायरिंग की. हालांकि शनिवार रात को पाक ने मेंढर और नौशहरा में कई बार सीजफायर का उलंलघन किया था.
भारतीय सेना ने भी जबावी कारवाई करते हुए पाक के कई बंकर तबाह किए हालांकि इसमें पाक सेना के कितने जवान मारे गए इसकी कोई खबर नहीं मिल पाई लेकिन भारतीय सेना ने पाक को करारा जबाव देते हुए उनकी फार्वर्ड पोस्टों को तबाह कर दिया है.
एक मई को पाकिस्तान के ‘बार्डर एक्शन टीम’ (BAT) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 250 मीटर अंदर घुस कर नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर दी थी. इतना ही उसके बाद हमारे शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी. हालांकि इस घटना पर पाकिस्तान ने साफ इनकार किया है. पाकिस्तान का कहना थ्ाा कि उन्होंने शहीदों के शव को क्षत-विक्षत नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|