होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: भारत जीत भी नहीं पाया और विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे बड़ी टेंशन दे गए

IND vs ENG: भारत जीत भी नहीं पाया और विराट कोहली-अजिंक्य रहाणे बड़ी टेंशन दे गए

IND VS ENG: रहाणे-पुजारा-कोहली बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं (AP)

IND VS ENG: रहाणे-पुजारा-कोहली बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं (AP)

India vs England: भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. हालांकि इस मुकाबले में टीम इंडिया ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच (IND vs ENG 1st Test) बारिश के कारण ड्रॉ हो गया्. पांचवें दिन बारिश के कारण कोई गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिससे यह टेस्‍ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ. पहले टेस्‍ट में भारत के पास जीत का मौका था, मगर खराब मौसम ने भारत की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया. भले ही इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया, मगर इस मुकाबले से विराट कोहली (Virat Kohli) और अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) बड़ी टेंशन दे गए.

    पहले टेस्‍ट मैच में भारत के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया और इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर समेटी. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम ने अपनी पहली पारी में 278 रन बनाए और 95 रन की बढ़त हासिल की. इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए जिसमें कप्तान जो रूट (109) का शतक खास रहा. भारत को जीत के लिए 209 रन का लक्ष्य मिला. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक उसने एक विकेट खोकर 52 रन बना लिए थे और उसे अंतिम दिन केवल 152 रन की जरूरत थी.

    हालांकि बारिश के कारण जीत उसके हाथ से फिसल गई. भारत के हाथ से जीत फिसलने के साथ ही कोहली और रहाणे दोनों ने टेंशन दे दी. दरअसल इस मुकाबले की पहली पारी में दोनों ही खिलाड़ी चल नहीं पाए. जहां पहली पारी में कोहली गोल्‍डन डक हो गए थे, वहीं रहाणे भी 5 रन पर आउट हो गए.

    विराट कोहली: भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने पिछला टेस्‍ट शतक नवंबर 2019 में बांग्‍लादेश के खिलाफ लगाया था, मगर उसके बाद 15 पारियों में वह एक भी शतक नहीं लगा पाए. पिछली 15 टेस्‍ट पारियों में उन्‍होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. जबकि 6 बार दोहरे आंकड़े को भी छू नहीं पाए. कोहली इस दौरान 3 बार अपना खाता तक नहीं खोल पाए. ऐसे में उनकी लगातार खराब फॉर्म हर किसी की चिंता बढ़ा रही है. इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में जेम्‍स एंडरसन ने उन्‍हें गोल्‍डन डक आउट किया.

    भारत को इंग्लैंड ने तीसरे ही दिन पारी से दी मात, स्टुअर्ट ब्रॉड के दम पर टेस्ट सीरीज में बना ली थी बढ़त

    IND vs ENG: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट ड्रॉ होने से हुआ नुकसान, जानिए कैसे

    अजिंक्‍य रहाणे: अजिंक्‍य रहाणे का बल्‍ला भी इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले टेस्‍ट की पहली पारी में नहीं चल पाया. उन्‍होंने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए. वह रन आउट हुए. रहाणे भी लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अब तो टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठाए जाने लगे हैं. अगर रहाणे के इस साल टेस्‍ट क्रिकेट में प्रदर्शन की बात करें तो वो पिछली 13 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए और अर्धशतक भी एक ही लगा पाए. उन्‍होंने पिछला शतक दिसंबर 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था. इंग्‍लैंड टीम इस साल के शुरुआत में जब भारतीय दौरे पर आई थी तो 6 पारियों में उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 67 रन ही रहा था.

    Tags: Ajinkya Rahane, IND vs ENG, India Vs England, India vs England 2021, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें