होम /न्यूज /राष्ट्र /Weather Update: उत्तर भारत में बिन मौसम बरसात से बिगड़ेंगे हालात, दिल्ली-यूपी में कब होगी बारिश? मौसम पर IMD का आया लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: उत्तर भारत में बिन मौसम बरसात से बिगड़ेंगे हालात, दिल्ली-यूपी में कब होगी बारिश? मौसम पर IMD का आया लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने कहा है कि 23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. (फाइल फोटो PTI)

मौसम विभाग ने कहा है कि 23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है. (फाइल फोटो PTI)

Weather Forecast: राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather) समेत देश के अन्य हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बनी हुई है. मौसम ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की संभावना.
मंगलवार को दिल्लीवासियों को 11 अक्टूबर के बाद पहली बार साफ हवा मिली.
लखनऊ में शाम तक हो सकती है बारिश.

नई दिल्ली. इस समय देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत में मौसम बदला (Weather Update) हुआ है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से बारिश हो रही है. देश की राजधानी दिल्ली (Delhi NCR Weather) की बात करें तो भले ही मंगलवार को दिल्ली में कुछ खास बारिश नहीं हुई है लेकिन मौसम सुहाना बना रहा. मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार 24 मार्च को एक बार फिर अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो IMD के अनुसार 23 मार्च तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि 22 मार्च तक बारिश में कमी आएगी. इसके बाद देश के अन्य हिस्सों में 23 मार्च से बारिश का एक नया दौर शुरू होने की गुंजाइश है.

पढ़ें- Earthquake News: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके, घरों से डरकर बाहर भागे लोग, अफगानिस्तान था केंद्र

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक जा सकती है. आज दिन भार बादल छाए रहेंगे. हवा की गति 4.69 के आसपास रहने की उम्मीद है. तेज हवा और कई दिन से हो रही बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर की हवा साफ हो गई है. मंगलवार को दिल्लीवासियों को 11 अक्टूबर के बाद पहली बार साफ हवा मिली. इस दौरान दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) महज 75 रहा.

उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज यानी बुधवार को सुबह की शुरूआत हल्की धूप से हुई है. मौसम विभाग की मानें तो आज दोपहर तक यहां आसमान साफ रहेगा. लेकिम शाम होती ही बारिश की संभावना है. इसके साथ ही 24 मार्च को लखनऊ में गरज के साथ बारिश और धूलभरी आंधी चलने का पूर्वानुमान है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में तेज से मध्यम बारिश की संभावना है.

" isDesktop="true" id="5613847" >

बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान
देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में बारिश के कारण मौसम सुहावना है. लेकिन यही बारिश देश के अन्य हिस्सों में किसान के लिए नुकसान लेकर आई. बेमौसम बारिश ने फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की फसलें काफी प्रभावित हुई हैं. बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में पककर खड़ी हुई गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है.

Tags: IMD alert, Weather news, Weather Update

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें