'पाकिस्तान में सिर्फ अभिनंदन ही नहीं ये एयर फोर्स अफसर भी हैं, लेकिन पाक कर रहा इनकार'

(सांकेतिक तस्वीर)
पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया. हालांकि अभिनंदन के मामले में अच्छी बात ये है कि समय से पाकिस्तान ने ये मान लिया कि अभिनंदन उनके कब्जे में हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 28, 2019, 10:34 AM IST
इमरजेंसी की हालत में इंडियन एयर फोर्स के पायलट अभिनंदन को विमान से इजेक्ट करना पड़ा. जिसके चलते वह गलती से दुश्मन देश पाकिस्तान के इलाके में पहुंच गए. इसके बाद पाक सेना ने उन्हें पकड़ लिया.
हालांकि अभिनंदन के मामले में अच्छी बात ये है कि समय से पाकिस्तान ने मान लिया कि अभिनंदन उनके कब्जे में हैं. लेकिन एयर फोर्स के 24 अफसर और भी हैं जो पाकिस्तान की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. समय-समय पर उनकी रिहाई के लिए आवाज़ उठाई जाती है,
लेकिन पाकिस्तान ये मानने को तैयार नहीं होता है कि उनके यहां 1965 और 1971 का कोई भारतीय युद्धबंदी भी है. ऐसे ही एक पायलट मनोहर पुरोहित जो 1971 में युद्धबंदी बना लिए गए थे के पुत्र विपुल पुरोहित ने बताया, युद्धबंदियों के परिजन समय-समय पर अपनों के वहां होने के सबूत देते रहते हैं.
इस वक्त पाक जेल में 17 आर्मी अफसर, 12 सिपाही, 24 एयर फोर्स अफसर और एक नेवी अफसर बंद हैं. इस तरह से पाकिस्तान की जेलों में कुल 54 युद्धबंदी बंद हैं. एक युद्धबंदी के परिवार में पाकिस्तान से आए एक खत को भी सबूत के तौर पर रखा जा चुका है. लेकिन पाक किसी भी सबूत को मानने से इंकार करता रहा है.
ये भी पढ़ें- 'इस वजह से पायलट को हाथ भी नहीं लगा सकती पाकिस्तानी सेना'
F-16 की इस खासियत पर इतराता है पाकिस्तान, जिसे आज भारत ने मार गिराया
हम केन्द्र सरकार से मांग करते है कि वो हमारे परिजनों को रिहा कराने का मामला भी इंटरनेशनल कोर्ट में उठाए. हम सभी युद्धबंदियों को वापस लाने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. वहीं पाक की जेल में बंद 15 पंजाब रेजीमेंट के मेजर एसपीएस बराइच की बेटी डा. सिम्मी कहती हैं कि अब ये ही वो वक्त है जब एक बार फिर जोरदार तरीके से 1971 के 54 युद्धबंदियों की रिहाई का मामला उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
'पाकिस्तान को खुश होना चाहिए कि हम उसे आतंकवाद मुक्त बना रहे हैं'
Air strike: 3 विमान भरते हैं उड़ान, एक गिराता है बम, 2 ऐसे करते हैं दुश्मन से रक्षा
एयर स्ट्राइक: ये हैं वो चार खास पॉइंट जिस पर टिकी होती एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक: इसलिए कारगिल के बाद एयर स्ट्राइक में मिराज एयरक्राफ्ट का हुआ इस्तेमाल
हालांकि अभिनंदन के मामले में अच्छी बात ये है कि समय से पाकिस्तान ने मान लिया कि अभिनंदन उनके कब्जे में हैं. लेकिन एयर फोर्स के 24 अफसर और भी हैं जो पाकिस्तान की अलग-अलग जेलों में बंद हैं. समय-समय पर उनकी रिहाई के लिए आवाज़ उठाई जाती है,
लेकिन पाकिस्तान ये मानने को तैयार नहीं होता है कि उनके यहां 1965 और 1971 का कोई भारतीय युद्धबंदी भी है. ऐसे ही एक पायलट मनोहर पुरोहित जो 1971 में युद्धबंदी बना लिए गए थे के पुत्र विपुल पुरोहित ने बताया, युद्धबंदियों के परिजन समय-समय पर अपनों के वहां होने के सबूत देते रहते हैं.

ये भी पढ़ें- 'इस वजह से पायलट को हाथ भी नहीं लगा सकती पाकिस्तानी सेना'
F-16 की इस खासियत पर इतराता है पाकिस्तान, जिसे आज भारत ने मार गिराया
हम केन्द्र सरकार से मांग करते है कि वो हमारे परिजनों को रिहा कराने का मामला भी इंटरनेशनल कोर्ट में उठाए. हम सभी युद्धबंदियों को वापस लाने के लिए हम सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ रहे हैं. वहीं पाक की जेल में बंद 15 पंजाब रेजीमेंट के मेजर एसपीएस बराइच की बेटी डा. सिम्मी कहती हैं कि अब ये ही वो वक्त है जब एक बार फिर जोरदार तरीके से 1971 के 54 युद्धबंदियों की रिहाई का मामला उठाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
'पाकिस्तान को खुश होना चाहिए कि हम उसे आतंकवाद मुक्त बना रहे हैं'
Air strike: 3 विमान भरते हैं उड़ान, एक गिराता है बम, 2 ऐसे करते हैं दुश्मन से रक्षा
एयर स्ट्राइक: ये हैं वो चार खास पॉइंट जिस पर टिकी होती एयर स्ट्राइक
एयर स्ट्राइक: इसलिए कारगिल के बाद एयर स्ट्राइक में मिराज एयरक्राफ्ट का हुआ इस्तेमाल