नई दिल्ली. भारतीय तटरक्षक बल के जवानों ने अरब सागर में डूब रहे एक व्यापारिक जहाज एमटी ग्लोबल किंग-1 के चालक दल के सभी 22 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया है. जवानों ने चालक दल के सदस्यों के लिए राहत और बचाव अभियान शुरू किया था जिसमें एएलएच ध्रुल हेलीकॉप्टर को लगाया गया था. तटरक्षक बल के जवानों ने बचाव ऑपरेशन पोरबंदर से शुरू किया. यहां से समुद्र में 93 नॉटिकल मील की दूरी पर जहाज डूब रहा था. बचाए गए दल में 20 भारतीय, एक पाकिस्तानी और एक श्रीलंकाई थे. जहाज में सवार चालक दल के सभी सदस्यों को पोरबंदर लाया गया. इनके लिए भारतीय तटरक्षक बल ने जहाज और हेलीकॉप्टर भेजा था.
एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर को हाल ही में नेवी में शामिल किया गया
दरअसल, यह जहाज अरब सागर में तूफान में फंस गया था. इसके बाद कोस्टगार्ड को इसकी सूचना मिली. सूचना पाते ही कोस्टकार्ड ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया और कई एजेंसियों को जहाज को बचाने के लिए भेजा. अंत में सफल ऑपरेशन के बाद ग्लोबल किंग जहाज को बचा लिया गया. खास बात यह है कि बचाव कार्यों के लिए नए कमीशन किए गए एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को तैनात किया. बचाए गए क्रू मेंबर्स को आईसीजी जहाजों और हेलिकॉप्टर से ही पोरबंदर तक लाया गया.
#WATCH | Indian Coast Guard ALH Dhruv chopper rescuing distressed merchant vessel crew from the Arabian Sea near the sinking vessel MT Global King I in Arabian Sea 93 nautical miles off the Gujarat coast: ICG officials
(Source: Indian Coast Guard) pic.twitter.com/14rEB5AUWA
— ANI (@ANI) July 6, 2022
तेज हवा के कारण तूफान जैसी स्थिति
नॉर्थ वेस्ट कोस्ट गार्ड के कमांडर एके हारबोले ने बताया कि समुद्र में बचाव अभियान चलाया गया. जहाज पानी में डूब रहा था. हवाएं भी काफी तेज चल रही थीं. ऐसे में बचाव अभियान में काफी दिक्कत आ रही थी. हालांकि हमारी ये पूरी कोशिश थी कि उन लोगों को बचाया जाए. एमटी ग्लोबल किंग जहाज यूएई से निकला था. जिस पर 22 क्रू मेंबर सवार थे. इसे गुजरात के रास्ते कर्नाटक जाना था. इसी दौरान पोरबंदर तट के पास तूफान की चपेट में आ गया.सभी चालक दल सुरक्षित और स्वस्थ हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Arabian Sea, Indian Coast Guard