भारतीय रेलवे के एक अधिकारी राकेश शर्मा की इमानदारी की चर्चा इन दिनों विदेश तक है. दरअसल, बीते दिनों सिडनी का एक नागरिक भारत यात्रा पर आया था और उसका लैपटॉप गायब हो गया था जिसे शर्मा ने लौटाने में काफी मदद की थी. शर्मा के इस काम की काफी चर्चा हुई.
एक बार फिर शर्मा ने एक और खोई हुई वस्तु की जानकारी अपने फेसबुक पर साझा की है. शर्मा ने फेसबुक पर लिखा है- 'आपका ध्यान इस ओर आकृष्ट करना है कि 25.05.2019 को कोच नंबर सी -2 में ट्रेन नंबर 12006 KLK शताब्दी में सोने का लॉकेट मिला . जिस भी यात्री का है, वह राकेश शर्मा, स्टेशन अधीक्षक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से संपर्क कर सकता है.'
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कार्यरत शर्मा को बीते दिनों ऐसे ही सिडनी निवासी नागरिक का लैपटॉप मिला था जिसे उन्होंने लौटाने में मदद की थी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में ट्रिप पर अपनी पत्नी के साथ आगरा आए पॉल मलम अपना लैपटॉप से भरा बैग चंडीगढ़ नई दिल्ली शताब्दी में भूल गए. रेलवे के स्टाफ ने सामान शर्मा को दे दिया.
यह भी पढ़ें: मोदी सरकार का 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार, 75 हजार पदों पर निकलेगी वैकेंसी

राकेश शर्मा
ऐसे जुटाई जानकारी
इसके बाद शर्मा ने बैग से कुछ और जानकारियां इकट्ठा कीं. उन्होंने पॉल से संपर्क किया. फिर उन्हें उनका लैपटॉप वापस मिल गया. रिपोर्ट के अनुसार पॉल ने कहा कि मैं भारत कई बार आ चुका हूं. यह शानदार जगह है लेकिन राकेश सच में स्पेशल हैं.'
यह भी पढ़ें:
रेल यात्रियों को मिलेंगी खास सुविधाएं, मोदी सरकार ने बनाया 100 दिन का प्लान
पॉल ने बताया कि 'मैं और मेरी पत्नी इस मार्च में भारत यात्रा कर रहे थे. एक सह-यात्री और मैं बातचीत में बहुत व्यस्त थे. ट्रेन के नई दिल्ली पहुंचने के बाद मैं अपना लैपटॉप लेना भूल गया.अपने होटल पहुंचने के बाद मैं लगभग सभी से मिला, मुझे बताया गया कि दिल्ली इतना व्यस्त रेलवे स्टेशन है और मेरे लिए लैपटॉप पाना असंभव होगा. मैंने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. दो दिन बाद, मुझे राकेश की फेसबुक पोस्ट दिखी. मुझे शर्मा बहुत ही स्पेशल लगे.'
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी
WhatsApp अपडेट्स
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian railway, Railway, Sydney, World news
FIRST PUBLISHED : May 28, 2019, 15:10 IST