ट्रेन पैसेंजरों को फरवरी से मिलेगी और राहत

पैसेंजरों को राहत देने के लिए और ट्रेन चलाई जाएंगी
भारतीय रेल (Indian Railway) फरवरी से और ट्रेनों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहा है, इसके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) संचालित हो रही ट्रेनों की मॉनिटरिंग (Monitoring) करा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 18, 2021, 9:23 AM IST
नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railway) पैसेंजरों (Passenger) की जरूरत के अनुसार फरवरी से ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए रेलवे मौजूदा चल रही सभी ट्रेनों की मॉनिटरिंग (Monitoring) करा रहा है, जिसके बाद ऐसे रूटों पर ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिस रूट पर ट्रेनों की डिमांड (Demand) अधिक होगी.
मौजूदा समय शताब्दी, राजधानी, मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल मिलाकर 1058 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसके अलावा मुंबई, कोलाकाता समेत कुछ शहरों में 4807 सबअरबन (Suburban) ट्रेनें चल रही हैं, इसमें लोकल, ईएमयू, डीएमयू शामिल हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर पैसेंजर ट्रेनें भी राज्य सरकारों से सहमति के बाद चल रही हैं, जिनकी संख्या 188 है. चूंकि अब धीरे-धीरे आवागमन सामान्य हो रहा है और सफर करने वाले पैसेंजरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. सामान्य दिनों में 11 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता था, लेकिन अभी छह हजार के करीब ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
इसके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) लगातार ऐसी ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहा है, जिसमें वेटिंग अधिक दिनों के लिए है. रेलवे के अनुसार करीब 70 फीसदी से अधिक ट्रेनें ऐसी हैं जिसमें आक्यूपेंसी रेट (Occupancy rate) 70 फीसदी या उससे अधिक है. ऐसे ही रूटों पर और ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है. संभावित रूटों में दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली -मुंबई, दिल्ली-गोरखपुर शामिल हैं.
22 मार्च से बंद हैं ट्रेनेंइंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना शुरू होने के साथ 22 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रोक दिया था. इसके बाद पहली मई से श्रमिक ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ.12 मई से स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई. अब इंडियन रेलवे (Indian Railway) लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाता जा रहा है.
रविवार से 8 नई ट्रेनें शुरू हुईं
रविवार को 8 नई ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया है. ये ट्रेनें देश के छह राज्यों से गुजरात के केवडिया के लिए शुरू की गई हैं. इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु राज्य शामिल हैं.
मौजूदा समय शताब्दी, राजधानी, मेल, एक्सप्रेस और स्पेशल मिलाकर 1058 ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसके अलावा मुंबई, कोलाकाता समेत कुछ शहरों में 4807 सबअरबन (Suburban) ट्रेनें चल रही हैं, इसमें लोकल, ईएमयू, डीएमयू शामिल हैं. हालांकि कुछ स्थानों पर पैसेंजर ट्रेनें भी राज्य सरकारों से सहमति के बाद चल रही हैं, जिनकी संख्या 188 है. चूंकि अब धीरे-धीरे आवागमन सामान्य हो रहा है और सफर करने वाले पैसेंजरों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railway) ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है. सामान्य दिनों में 11 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन होता था, लेकिन अभी छह हजार के करीब ट्रेनों का संचालन हो रहा है.
इसके लिए इंडियन रेलवे (Indian Railway) लगातार ऐसी ट्रेनों की मॉनिटरिंग कर रहा है, जिसमें वेटिंग अधिक दिनों के लिए है. रेलवे के अनुसार करीब 70 फीसदी से अधिक ट्रेनें ऐसी हैं जिसमें आक्यूपेंसी रेट (Occupancy rate) 70 फीसदी या उससे अधिक है. ऐसे ही रूटों पर और ट्रेनें शुरू करने की तैयारी है. संभावित रूटों में दिल्ली-हावड़ा, दिल्ली -मुंबई, दिल्ली-गोरखपुर शामिल हैं.
22 मार्च से बंद हैं ट्रेनेंइंडियन रेलवे (Indian Railway) ने कोरोना शुरू होने के साथ 22 मार्च से ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रोक दिया था. इसके बाद पहली मई से श्रमिक ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ.12 मई से स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हुई. अब इंडियन रेलवे (Indian Railway) लगातार ट्रेनों की संख्या बढ़ाता जा रहा है.
रविवार से 8 नई ट्रेनें शुरू हुईं
रविवार को 8 नई ट्रेनों का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया है. ये ट्रेनें देश के छह राज्यों से गुजरात के केवडिया के लिए शुरू की गई हैं. इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु राज्य शामिल हैं.