भारतीय रेल भी करेगा नवरात्रि सेलिब्रेट, यात्रियों को मिलेगी स्पेशल थाली

(सांकेतिक तस्वीर)
10 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. इस बार भारतीय रेल नवरात्रि के अवसर पर अपने यात्रियों को सात्विक भोजन देगा.
- News18Hindi
- Last Updated: October 10, 2018, 6:45 PM IST
10 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि पर्व के लिए भारतीय रेलवे ने भी कमर कस ली है. इस बार भारतीय रेल नवरात्रि के अवसर पर अपने यात्रियों को फलाहार उपलब्ध कराएगा. इस दौरान व्रत के खाने में साबूदाना सेंधा नमक और कुट्टू के आटे के पकवान यात्रियों को परोसे जाएंगे.
(ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे और Google के बीच समझौता, एक क्लिक पर पाएं सारी जानकारी)
व्रत के खाने के लिए रेलवे द्वारा कैटरिंग मेनू तैयार किया गया है इस स्पेशल खाने के लिए भारतीय रेलवे के नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ में सेंटर बनाए गए हैं जहां खाना उपलब्ध रहेगा.
नवरात्री थाली साबूदाना की खिचड़ी लस्सी और फ्रूट चाट जैसे खाने के ऑप्शन को आईआरसीटीसी के कैटरिंग वेबसाइट और एप में भी जाकर ऑर्डर किया जा सकता है. (न्यूज18 के लिए विनीत की रिपोर्ट)
( ये भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के बारे में ये बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए)
(ये भी पढ़ें- भारतीय रेलवे और Google के बीच समझौता, एक क्लिक पर पाएं सारी जानकारी)
व्रत के खाने के लिए रेलवे द्वारा कैटरिंग मेनू तैयार किया गया है इस स्पेशल खाने के लिए भारतीय रेलवे के नागपुर, अंबाला, जयपुर, इटारसी, झांसी, नासिक, रतलाम, मथुरा, निजामुद्दीन और लखनऊ में सेंटर बनाए गए हैं जहां खाना उपलब्ध रहेगा.
नवरात्री थाली साबूदाना की खिचड़ी लस्सी और फ्रूट चाट जैसे खाने के ऑप्शन को आईआरसीटीसी के कैटरिंग वेबसाइट और एप में भी जाकर ऑर्डर किया जा सकता है. (न्यूज18 के लिए विनीत की रिपोर्ट)
( ये भी पढ़ें- भिलाई स्टील प्लांट के बारे में ये बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए)