इंडियन आर्मी भारतीय आर्म्ड फोर्स का महत्वपूर्ण अंग होता है. राष्ट्रपति इसके सुप्रीम कमांडर हैं. अगर आप भी भारतीय सेना जॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. यूपी में जल्द ही भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. आप इसमें सिलेक्ट होकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं.
भारतीय सेना सीमा पार से हो रहे सीजफायर उल्लंघन का करारा जवाब दे रही है. इसका एक वीडियो सोमवार को सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि सेना ने एक के बाद एक कई धमाके में पाकिस्तान की कई चौकियां तबाह कर दिए गए. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इसमें कितने पाकिस्तानी सैनिक मारे गए. वीडियो के सामने आने के बाद आर्मी हेडक्वार्टर का कहना है कि यह अप्रैल 2017 का है. इस दौरान सेना ने पुंछ एरिया में T55 गन और बंकर बस्टर मिसाइल से पाकिस्तानी बंकरों को तबाह किया था.
बताते चलें कि एक मई को पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय सीमा में तकरीबन 250 मीटर घुसकर हमला किया था. उन्होंने नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या करने के बाद उनके शवों के बर्बरता की थी. हालांकि, पाकिस्तान ने इसमें शामिल होने से साफ इनकार कर दिया.
6 मई 2017
नोशहरा सेक्टर के लाम इलाके में भारत ने पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह कर दिया. इसका एक वीडियो सामने आया है. भारत की यह कार्रवाई पिछले दिनों दो सैनिकों के शवों के साथ बर्बरता के बाद की गई है.
29 सितंबर 2016
इससे पहले 29 सितंबर 2016 को सेना के जवानों पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक किया था. भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा के पास पीओके में आतंकियों के सात ठिकानों को निशाना बनाया था. इसमें 30-35 आतंकियों की मौत हुई थी. इस ऑपरेशन में कुल 150 जवान शामिल थे.
कांग्रेस ने किया था दावा
मनमोहन सिंह सरकार में भी सेना ऐसा करती रही है. इसके लिए कांग्रेस की ओर से सुरजेवाला ने कुछ तारीखें भी बताई जो इस तरह है. हालांकि सरकार की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक का आधिकारिक दावा नहीं किया गया.
AICC Statement on Surgical Strike - pic.twitter.com/JtrO8O5qaI
— Randeep S Surjewala (@rssurjewala) October 4, 2016
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|