मुंबई (Mumbai) के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जहां इंडिगो के विमान (Indigo Flights) से अचानक चिड़िया टकरा गई. इसके बाद तुरंत उसे वापस मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर लैंड करवाया गया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं यात्रियों के लिए इंडियो प्रबंधन ने दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर दी है.
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट 6E 5047 रविवार को मुंबई से दिल्ली आ रही थी. इसी दौरान उससे चिड़िया टकरा गई. जिसके बाद तुरंत उसे मुंबई वापस बुला लिया गया.
इन सबके बीच राहत की खबर ये है कि इस हादसे में विमान में बैछे किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. विमान को मुंबई एयरपोर्ट लाए जाने पर इंडिगो के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने तुरंत यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था की. हालांकि मुंबई से दिल्ली फ्लाइट दोबारा रवाना होने के कारण यात्रियों को थोड़ी देरी हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 27, 2020, 16:03 IST