इंडिगो के पैसेंजर ने इमरजेंसी एग्जिट के कवर को हटाने की कोशिश की. (ANI)
नई दिल्ली. एक चौंकाने वाली घटना में नागपुर से मुंबई जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने कथित तौर पर इमरजेंसी एग्जिट के कवर को हटाने की कोशिश की. जिस समय पैसेंजर ने ये हरकत की उस समय विमान लैंडिंग करने वाला था. इंडिगो ने कहा कि इसे देखते हुए विमान के क्रू मेंबर्स ने कैप्टन को सतर्क किया और उस यात्री को सख्त चेतावनी दी गई. इंडिगो ने कहा कि फ्लाइट्स की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया. आपातकालीन निकास से छेड़छाड़ करने पर उस पैसेंजर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है.
पिछले कुछ महीनों में देश में हवाई उड़ानों के दौरान यात्रियों के गलत बर्ताव की कई घटनाएं सामने आई हैं. हाल ही में इंडिगो के एक विमान में सवार एक पैसेंजर ने तो विमान का आपातकालीन दरवाजा खोलकर हड़कंप मचा दिया. इंडिगो का ये विमान उस समय चेन्नई से तिरुचिरापल्ली के लिए उड़ान भरने ही वाला था. इसी तरह स्पाइसजेट एयरलाइन ने भी दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-हैदराबाद स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक यात्री के ‘उग्र और खराब’ व्यवहार की सूचना दी थी. बाद में इस यात्री और एक सह-यात्री को विमान से उतार दिया गया और हवाईअड्डे पर सुरक्षा बल को सौंप दिया गया.
इस घटना के बारे में बताया गया कि दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला पैसेंजर अबसार आलम अपने परिवार के साथ हैदराबाद जा रहा था. आलम ने चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ दुर्व्यवहार किया था. इसी तरह 7 जनवरी को दो विदेशी नागरिकों को केबिन क्रू की एक महिला सदस्य के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार करने के बाद गोवा से मुंबई जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट से उतार दिया गया था. जबकि पिछले साल नवंबर में शंकर मिश्रा नाम के एक शख्स ने 70 साल की एक महिला पर कथित तौर पर पेशाब किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flight Passenger, Indigo, Indigo Airlines