होम /न्यूज /राष्ट्र /भारत-पाक रिश्तों में तनाव की वजह से पति-पत्नी के बीच फासला बनी सरहद!

भारत-पाक रिश्तों में तनाव की वजह से पति-पत्नी के बीच फासला बनी सरहद!

प्रतीकात्मक फोटो Getty Images से

प्रतीकात्मक फोटो Getty Images से

सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर दोनों देशों के रिश्तेदारों पर भी पड़ने लगा है।

    पटना। सरहद पर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का असर दोनों देशों के रिश्तेदारों पर भी पड़ने लगा है। इसी तनाव का दर्द मुजफ्फरपुर के रहने वाले अफताब भी झेल रहे हैं। उनकी पत्नी कराची में अपनी बेटी के साथ मुजफ्फरपुर आने के लिए वीजा का इन्तजार कर रही है। पर चार माह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी ये हवाला देकर पाकिस्तान में शाहिना कौसर को वीजा देने से इनकार कर दिया गय कि अभी दोनों देशों के रिश्ते ठीक नहीं चल हैं।

    'पंछी नदिया पवन के झोंके, जिन्हें सरहद न कोई रोके' ये गाना तो रील लाइफ का है, पर बिहार के मुजफ्फरपुर शहर के मालीघाट के रहने वाले अफताब पर बिल्कुल फिट बैठता है। आफताब की शादी कराची की रहने वाली शाहीना कौसर से दिसम्बर 2012 में हुयी थी। दोनों की शादी के बाद शाहीना 2013 में मुजफ्फरपुर आयी और वीजा बढ़ाते रहने के साथ लांग टर्म वीजा के लिये शाहीना ने आवेदन दिया था। तभी उसकी मां की तबियत खराब होने लगी। ऐसे में 22 फरवरी 2016 को शाहीना अपनी बेटी को लेकर मायके कराची चली गयी। पर जब वापस मुजफ्फरपुर आने का वक्त हुआ तो दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आने की वजह से वो अपनी बेटी की साथ कराची में ही फंस गई है।

    अफताब के मुताबिक, शाहीना ने 10 जुलाई को वीजा के लिये पाकिस्तान के भारतीय दूतावास में आवेदन दिया था। पर चार महिने बाद 5 अक्टूबर को ये बोलकर उसे वीजा देने ने मना कर दिया गया कि दोनों देशों के बीच रिश्ते ठीक नही चल रहे हैं। अफताब यहां पत्नी के आने का इन्तजार कर रहा है, तो शाहीना का अपनी बेटी आफिया के साथ कराची से भारत आने के लिए वहां रो-रो कर बुरा हाल है। अफताब के परिवार वाले चाहते है कि किसी भी तरह उसके घर की बहू वापस आ जाए।

    बेचैनी के बीच परिवार वाले दोनों देशों के बीच बिगड़े हालात के सुधरने का इन्तजार कर रहे हैं। पर मौजूदा हालात में दोनो ही परिवार परेशान हैं।

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें