होम /न्यूज /राष्ट्र /BSF: नहीं रहे 'बैटल ऑफ लोंगेवाला' के हीरो भैरों सिंह राठौड़, पैतृक गांव सोलंकिया तला में होगा अंतिम संस्‍कार

BSF: नहीं रहे 'बैटल ऑफ लोंगेवाला' के हीरो भैरों सिंह राठौड़, पैतृक गांव सोलंकिया तला में होगा अंतिम संस्‍कार

भारत-पाक युद्ध 1971 में बैटल ऑफ लोंगेवाला के हीरो भैरो सिंह राठौड़.

भारत-पाक युद्ध 1971 में बैटल ऑफ लोंगेवाला के हीरो भैरो सिंह राठौड़.

Indo-Pak War 1971: भारत-पाकिस्तान 1971 लोगेंवाला युद्ध में सीमा सुरक्षा बल की लोंगेवाला सीमा चौकी पर अदम्य साहस और असाध ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. भारत-पाकिस्तान 1971 लोगेंवाला युद्ध के हीरों रहे नायक भैरों सिंह राठौड़ नहीं रहे. 81 वर्षीय भैरों सिंह राठौड़ 14 दिसंबर से जोधपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) में भर्ती थे. उन्‍हें सीने में दर्द एवं बुखार की शिकायत के बाद जोधपुर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में भर्ती कराया गया था, जहां आज दोपहर उनका निधन हो गया.

बीएसएफ के अनुसार, लोंगेवाला युद्ध के हीरो रहे नायक भैरों सिंह राठौड़ का पार्थिव शरीर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर से सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर परिसर में लाया गया. यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. इसके बाद,  सीमा सुरक्षा बल महानिदेशक एवं समस्त सीमा प्रहरियों की तरफ से पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि दी गई.

पैतृक गांव सोलंकिया तला में होगा अंतिम संस्‍कार
नायक भैरों सिंह राठौड़ का पार्थिव शरीर सहायक प्रशिक्षण केन्द्र सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में आम जनता के अतिंम दर्शन के लिए रखा गया है.  नायक भैरों सिंह का पार्थिव शरीर कल 20 दिसम्बर 2022 को सुबह 09 बजे सड़क मार्ग‌ से सीमा सुरक्षा बल के वाहनों द्वारा उनके पैतृक गांव, सोलंकिया तला शेरगढ़, जोधपुर ले जाया जाएगा, जहां उनको पूरे सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार होगा. 

BSF: नहीं रहे 1971 के भारत-पाक युद्ध में 'बैटल ऑफ लोंगेवाला' के हीरो भैरों सिंह राठौड़ | Indo-Pakistani War 1971 Battle of Longewala Bhairon Singh Rathore death BSF Rajasthan Armed Constabulary Jodhpur AIIMS | Indo-Pakistani War 1971, Battle of Longewala, Bhairon Singh Rathore, BSF, Rajasthan Armed Constabulary, Jodhpur AIIMS, भारत-पाकिस्‍तान युद्ध 1971, बैटल ऑफ लोंगेवाला, भैरों सिंह राठौड़, बीएसएफ, राजस्थान आर्ल्ड कॉस्टेबलरी, जोधपुर एम्‍स,

बीते दिनों, गृहमंत्री अमित शाह ने लोंगेवाला के नायक भैरों सिंह राठौड़ से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर’ में अभिनेता सुनील शेट्टी ने जिन भैरोसिंह सिंह का निभाया था किरदार, उनका निधन, पढ़ें- जज्बे की कहानी

युद्ध में असाधारण वीरता के लिए मिला था सेना मेडल
नायक भैरों सिंह राठौड़ सीमा सुरक्षा बल में 1966 से 14वीं बटालियन में सेवारत थे सीमा सुरक्षा बल में आने से पहले वे राजस्थान आर्ल्ड कॉस्टेबलरी में अपनी सेवा दे रहे थे. भारत पाकिस्तान 1971 लोगेंवाला युद्ध में सीमा सुरक्षा बल की लोंगेवाला सीमा चौकी पर अदम्य साहस और असाधारण वीरता का परिचय दिया, जिससे वे सेना मेडल द्वारा नवाजे गए थे. नायक भैरो सिंह राठौड़ 1987 में सीमा सुरक्षा बल से सेवानिवृत हुए थे.

Tags: BSF, India pakistan war, Indo-Pak War 1971

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें