इंदौरा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.
Indora Assembly Election Result 2022 Live Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की इंदौरा विधानसभा सीट चुनाव 2022 (Indora Vidhansabha Election) के नतीजे आ गए हैं और यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के मलेंदर राजन को 30421 वोट मिले जबकि बीजेपी की रीता धीमान को 28179 फोट मिले. कांग्रेस ने 2250 वोटों के मार्जिन से सीट पर जीत दर्ज की. इंदौरा सीट पर 12 नवंबर को वोट डाले गए थे.
कांगड़ा जिला अंतर्गत 15 विधानसभा क्षेत्रों में से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इंदौरा सीट (Indora Seat) बेहद ही खास मानी जाती है. इस बार भाजपा के सामने इंदौरा सीट पर जीत दोहराने की कड़ी चुनौती थी. यहां से भाजपा की सीटिंग विधायक रीता धीमान (BJP Reeta Dhiman) चुनावी मैदान में उतरी थीं पर उन्हें इस बार हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस के मलेंदर राजन (Malender Rajan) और आम आदमी पार्टी (AAP) के जगदीश बग्गा (AAP Jagdish Bagga) चुनावी दंगल में शामिल थे.
इंदौरा एससी सुरक्षित विधानसभा सीट पर 2017 में बीजेपी की रीता देवी को 29213 वोट और कांग्रेस के कमल किशोर को 28118 वोट हासिल हुए थे. वहीं, 2012 का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी मनोहर धीमान ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कमल किशोर को हरा कर जीता था. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 7,369 वोटों का रहा था.
इंदौरा विधानसभा में कुल वोटर्स की संख्या इतनी
कांगड़ा जिले की इंदौरा विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 91853 है. इसमें पुरूष मतदाता 47381 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 44471 है. इसके अलावा 1387 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 93244 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
कांगड़ा लोकसभा सीट पर भाजपा के किशन कपूर का कब्जा
इंदौरा विधानसभा सीट कांगड़ा जिला और लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है. इस सीट पर 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के किशन कपूर ने जीत दर्ज की थी. उनको इस चुनाव में कुल 7,25,218 वोट हासिल हुए थे. वहीं कांग्रेस के पवन काजल को मात्र 2,47,595 मत प्राप्त हुए थे. यानी पवन काजल को इस सीट पर 4,77,623 मतों के बड़े अंतराल से शिकस्त मिली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Elections