भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के इंस्पेक्ट कलेश कुमार बेटी दीक्षा को सैल्यूट करते हुए. फोटो- @ITBP_official
नई दिल्ली. हर पिता को अपनी बेटी पर नाज़ होता है और अगर बेटी उससे भी बड़ी अफसर बन जाए तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता. ऐसा ही कुछ नजारा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की पासिंग आउट परेड में देखने को मिला, जहां इंस्पेक्टर पिता ने अपनी सहायक कमांडेंट बेटी को अपने ही अंदाज में सैल्यूट किया. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात निरीक्षक कमलेश कुमार के लिए रविवार का दिन कभी न भूल पाने वाला एक पल था. उनकी बेटी दीक्षा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस में शामिल होने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक है. उनकी बेटी जब उनके सामने पहुंची तो उन्होंने एक अफसर की तरह ही उसे सैल्यूट किया.
बता दें कि आईटीबीपी ने 2016 में यूपीएससी परीक्षा के माध्यम से महिला लड़ाकू अधिकारियों की कंपनी कमांडर के रूप में नियुक्ति की थी. दीक्षा भी इसी परीक्षा का हिस्सा थीं. आईटीबीपी अकादमी मसूरी के पासिंग आउट परेड में दीक्षा जब अपने पिता कमलेश कुमार के सामने आईं तो कमलेश अपने आपको रोक नहीं पाए और उन्होंने बेटी को सैल्यूट कर दिया. कमलेश कुमार के चेहरे की मुस्कुराहट बेटी पर उनके गर्व को प्रदर्शित कर रही थी.
पिता और बेटी के इस खास पल को आईटीबीपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर किया था जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. आईटीबीपी ने इन खास फोटो को शेयर करते हुए लिखा है इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने दिल को छू लेने वाली तस्वीर में अधिकारी बेटी को किया सलाम.
बता दें कि इस पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थे. मुख्यमंत्री धामी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एसएस देसवाल के साथ मिलकर दो महिला अधिकारियों प्रकृति और दीक्षा के कंधो पर सहायक कमांडेंट का बैच लगाया. पासिंग आउट परेड के दौरान नए अधिकारियों ने देश की सेवा और रक्षा करने की शपथ ली.
.
Tags: ITBP, ITBP jawan, Mussoorie news, Pushkar Singh Dhami