होम /न्यूज /राष्ट्र /भगोड़े मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल ने वांटेड लिस्‍ट से हटाया, भारत ने जताया विरोध

भगोड़े मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल ने वांटेड लिस्‍ट से हटाया, भारत ने जताया विरोध

भगोड़े मेहुल चोकसी ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए एंटीगुआ से क्यूबा भागने का इरादा किया है क्योंकि क्यूबा और भारत के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है. ( फाइल फोटो- News18)

भगोड़े मेहुल चोकसी ने प्रत्यर्पण से बचने के लिए एंटीगुआ से क्यूबा भागने का इरादा किया है क्योंकि क्यूबा और भारत के बीच कोई प्रत्यर्पण संधि नहीं है. ( फाइल फोटो- News18)

इंटरपोल (Interpol) ने भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) का नाम वांटेड लिस्‍ट से हटा दिया है. इंटर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोपी है मेहुल चोकसी
बीते साल इंटरपोल की वांटेड सूची से अपना नाम हटाने का आग्रह किया था
कहा- भारतीय एजेंसियों ने मेरा अपहरण किया, मुझे जान का खतरा

नई दिल्‍ली. पंजाब नेशनल बैंक से 13,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) का नाम इंटरपोल (Interpol) की वांटेड लिस्‍ट से हटा दिया गया है. उसका नाम दिसंबर 2018 में इंटरपोल के रेड नोटिस में जोड़ा गया था. News18 को इसकी पुष्टि करते हुए चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा कि आखिरकार सच्चाई की जीत हुई है. उन्होंने कहा, ‘कानूनी टीम के प्रयासों और मेरे मुवक्किल के अपहरण के वास्तविक दावे के कारण और अपहरण के इस प्रयास को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा अनुमोदित नहीं किया गया है. इंटरपोल द्वारा मेरे मुवक्किल के खिलाफ जारी आरसीएन (रेड कॉर्नर नोटिस) को हटा दिया गया है.”

दरअसल, रेड कॉर्नर नोटिस को इंटरपोल जारी करता है जो 195-सदस्यीय देशों का मजबूत संगठन है. यह नोटिस इंटरपोल द्वारा दुनिया भर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई के लिए लंबित व्यक्ति का पता लगाने और अस्थायी रूप से गिरफ्तार करने के लिए जारी किए गए अलर्ट का हाईएस्‍ट फॉर्म है. इंटरपोल ने चोकसी के खिलाफ भारत से भागकर एंटीगुआ और बारबुडा में शरण लेने के लगभग 10 महीने बाद रेड नोटिस जारी किया था, जहां उसने नागरिकता ले ली थी. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंटरपोल ने अपने आदेश में कहा है कि इस बात की एक विश्वसनीय संभावना है कि आवेदक ( मेहुल चोकसी) का एंटीगुआ से डोमिनिका में अपहरण का अंतिम उद्देश्य आवेदक ( मेहुल चोकसी) को भारत भेजना था और उसे भारत लौटने पर सही न्‍याय मिलने में जोखिम का सामना करना पड़ सकता है.

भारतीय एजेंसियों पर लगाया अपने अपहरण का आरोप
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत सरकार ने इंटरपोल की वांटेड लिस्‍ट से चोकसी का नाम हटाने का जोरदार विरोध किया है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय संगठन इंटरपोल, मेहुल चोकसी के आरोपों पर प्रथम दृष्‍टया आश्वस्त नहीं था. चोकसी ने आरोप लगाया था कि भारतीय एजेंसियों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया. इंटरपोल की कार्यवाही से परिचित लोगों ने कहा कि चोकसी ने पिछले साल इंटरपोल से संपर्क किया था और उसने भारतीय एजेंसियों पर अपहरण का आरोप लगाया था और रेड नोटिस की समीक्षा का आग्रह किया था.

वांटेड लिस्‍ट से नाम हटा तो फरार हो जाएगा मेहुल
एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि वांटेड लिस्‍ट से नाम हटाने का सीधा मतलब है कि अब चोकसी एंटीगुआ और बारबुडा से भाग सकता है, यहां प्रत्यर्पण की कार्यवाही एक महत्वपूर्ण चरण में है. गौरतलब है कि सीबीआई ने घोटाले में चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी दोनों के खिलाफ अलग-अलग आरोपपत्र दाखिल किया है. एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया था कि चोकसी ने 7,080.86 करोड़ रुपये की ठगी की, जिससे यह देश में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक बन गया. नीरव मोदी ने कथित तौर पर 6,000 करोड़ रुपये की हेराफेरी की. चोकसी की कंपनियों को 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का अतिरिक्त ऋण चूक भी सीबीआई के तहत जांच का विषय है.

Tags: Interpol, Mehul choksi, PNB scam

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें