14 फरवरी से फिर पटरी पर दौड़ेगी तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों की कमी के चलते की गई थी बंद

14 फरवरी से तेजस एक्सप्रेस फिर शुरू होने जा रही है (File Photo)
Tejas Express Train: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने 23 नवंबर को लखनऊ-दिल्ली और मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया था, जिन्हें अब फिर से शुरू किया जा रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 28, 2021, 11:01 PM IST
नई दिल्ली. देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) 14 फ़रवरी से एक बार फिर शुरू होने जा रही है. तेजस एक्सप्रेस मार्च से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद से 17 अक्टूबर को शुरू हुई थी जिसके करीब एक महीने बाद इसे यात्रियों की कम संख्या होने के चलते नवंबर में बंद कर दिया गया था. 14 फरवरी से दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई दोनों रूट्स की ही तेजस ट्रेन फिर से शुरू होने जा रही है.
IRCTC के सूत्रों ने जानकारी दी कि इस बार तेजस का किराया पहले के मुकाबले कम होगा. पहली 40 प्रतिशत बुकिंग का किराया शताब्दी के बराबर होगा. उसके बाद डायनैमिक नियम लागू होगा लेकिन वह भी बेस फ़ेयर से अधिकतम 30 प्रतिशत ही अधिक होगा. इसके अलावा प्रत्येक यात्री का 25 लाख रुपये का जीवन बीमा होगा. वहीं अगर यात्रा के दौरान में चोरी हो जाय तो उसके लिए एक लाख तक का सुरक्षा बीमा होगा.
तेजस ट्रेन इस बार हफ़्ते में चार दिन चलेगी. 14 फरवरी से दोबारा शुरू हो रही तेजस के टिकट की बुकिंग 1 फ़रवरी से शुरू हो जाएगी. ये बुकिंग 30 दिन एडवांस में कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस पुष्पा वीरेंद्र, जिनके POCSO एक्ट पर दिए निर्णय को लेकर हो रही चर्चामार्च के बाद अक्टूबर में शुरू हुआ था संचालन
बता दें लखनऊ-नई दिल्ली (82501/82502) तेजस एक्सप्रेस 23 नवंबर से रद्द थी जबकि अहमदाबाद-मुंबई (82901/82902) 24 नवंबर से रद्द थी. कोरोना महामारी की वजह से 7 माह पहले 19 मार्च, 2020 से तेजस की लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई सेवा रोक दी गई थी. सात महीने तक निलंबित रहने के बाद, मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ने 17 अक्टूबर से परिचालन फिर से शुरू किया था.
ये दो तेजस एक्सप्रेस IRCTC द्वारा चलाई जा रही प्राइवेट ट्रेनों का पहला सेट हैं. IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 4 अक्टूबर 2019 और अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 19 जनवरी 2020 को शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- 2020 में सोने के दाम में रिकॉर्ड उछाल, भारत में 35% क्यों घटी गोल्ड डिमांड
मुंबई से अहमदाबाद तक का इतना है किराया
अहमदाबाद से मुंबई के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2384 रुपये है. इसमें बेस फेयर 1875 रुपये, जीएसटी 94 रुपये और कैटरिंग चार्ज 415 रुपये शामिल है. वहीं एसी चेयर कार का किराया 1289 रुपये होगा, जिसमें बेस फेयर 870 रुपये, जीएसटी 44 रुपये और कैटरिंग चार्ज 375 रुपये शामिल है.

मुंबई-अहमदाबाद के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2374 रुपये है, जिसमें 1875 रुपये बेस फेयर, 94 रुपये जीएसटी और कैटरिंग चार्ज 405 रुपये शामिल है. वहीं एसी चेयर कार का किराया 1274 रुपये है, जिसमें 870 रुपये बेस फेयर, 44 रुपये जीएसटी और 360 रुपये कैटरिंग चार्ज के तौर पर शामिल हैं.
IRCTC के सूत्रों ने जानकारी दी कि इस बार तेजस का किराया पहले के मुकाबले कम होगा. पहली 40 प्रतिशत बुकिंग का किराया शताब्दी के बराबर होगा. उसके बाद डायनैमिक नियम लागू होगा लेकिन वह भी बेस फ़ेयर से अधिकतम 30 प्रतिशत ही अधिक होगा. इसके अलावा प्रत्येक यात्री का 25 लाख रुपये का जीवन बीमा होगा. वहीं अगर यात्रा के दौरान में चोरी हो जाय तो उसके लिए एक लाख तक का सुरक्षा बीमा होगा.
तेजस ट्रेन इस बार हफ़्ते में चार दिन चलेगी. 14 फरवरी से दोबारा शुरू हो रही तेजस के टिकट की बुकिंग 1 फ़रवरी से शुरू हो जाएगी. ये बुकिंग 30 दिन एडवांस में कराई जा सकती है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं जस्टिस पुष्पा वीरेंद्र, जिनके POCSO एक्ट पर दिए निर्णय को लेकर हो रही चर्चामार्च के बाद अक्टूबर में शुरू हुआ था संचालन
बता दें लखनऊ-नई दिल्ली (82501/82502) तेजस एक्सप्रेस 23 नवंबर से रद्द थी जबकि अहमदाबाद-मुंबई (82901/82902) 24 नवंबर से रद्द थी. कोरोना महामारी की वजह से 7 माह पहले 19 मार्च, 2020 से तेजस की लखनऊ-नई दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई सेवा रोक दी गई थी. सात महीने तक निलंबित रहने के बाद, मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस ने 17 अक्टूबर से परिचालन फिर से शुरू किया था.
ये दो तेजस एक्सप्रेस IRCTC द्वारा चलाई जा रही प्राइवेट ट्रेनों का पहला सेट हैं. IRCTC ने लखनऊ-दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस को 4 अक्टूबर 2019 और अहमदाबाद-मुंबई-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस को 19 जनवरी 2020 को शुरू किया था.
ये भी पढ़ें- 2020 में सोने के दाम में रिकॉर्ड उछाल, भारत में 35% क्यों घटी गोल्ड डिमांड
मुंबई से अहमदाबाद तक का इतना है किराया
अहमदाबाद से मुंबई के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2384 रुपये है. इसमें बेस फेयर 1875 रुपये, जीएसटी 94 रुपये और कैटरिंग चार्ज 415 रुपये शामिल है. वहीं एसी चेयर कार का किराया 1289 रुपये होगा, जिसमें बेस फेयर 870 रुपये, जीएसटी 44 रुपये और कैटरिंग चार्ज 375 रुपये शामिल है.
मुंबई-अहमदाबाद के बीच एग्जिक्यूटिव चेयर कार का किराया 2374 रुपये है, जिसमें 1875 रुपये बेस फेयर, 94 रुपये जीएसटी और कैटरिंग चार्ज 405 रुपये शामिल है. वहीं एसी चेयर कार का किराया 1274 रुपये है, जिसमें 870 रुपये बेस फेयर, 44 रुपये जीएसटी और 360 रुपये कैटरिंग चार्ज के तौर पर शामिल हैं.