भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) शीघ्र ही एक नया टिकट ऐप शुरू करेगा, जिसमें टिकटों की तीव्र बुकिंग की व्यवस्था समेत कई अन्य विशेषताएं होंगी.
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान आईआरसीटीसी कनेक्ट नवीनतम प्रौद्योगिकी से लैस आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट बन जाएगा ताकि तेजी एवं आसानी से ट्रेन टिकट बुक कराना सुगम हो जाए.
निगम ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग का कामकाज देखता है. अगले हफ्ते वह इस ऐप को उपयोगकर्ताओं के और अनुकूल एवं तीव्र बनाने की यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट औपचारिक रूप से जारी करेगा.
इस ऐप की खास बात ये भी होगी कि ये आईआरसीटीसी की टिकटिंग वेबसाइट के साथ सिंक्रोनाइज्ड होगा जो अबी मौजूदा ऐप में सुविधा नहीं है. इस ऐप में पैसेंजर की डिटेल्स भी सुरक्षित होंगी. ट्रेन टिकट की सर्च करना और बुकिंग करना, रिजर्वेशन स्टेटस को चेक करना, टिकट कैंसिल करना, आने वाली आपकी यात्रा के अलर्ट भेजना जैसी कई सुविधाएं इस एप के जरिए आपको मिल पाएंगी.
ये ऐप नई तकनीक से लैस होगा और टिकट की बुकिंग आसानी से हो जाएगी. यह ऐप नई पीढ़ी के ई-टिकट प्रणाली पर आधारित होगा. इसमें विशेष सुविधाएं भी होगी जो वर्तमान सिस्टम में मौजूद नहीं हैं. इस ऐप में ऐसी सुविधाएं भी होगी जिससे यात्रियों के यात्रा और टिकट की डिटेल्स सुरक्षित होंगी. उन्हें टिकट बुकिंग के लिए बार-बार अपने डिटेल्स नहीं देने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Irctc, Suresh prabhu
FIRST PUBLISHED : January 07, 2017, 15:27 IST