तो क्या दुबई से ऑपरेट हो रहे हैं दिल्ली-एनसीआर के गैंग

सांकेतिक फोटो.
पुलिस चाहकर भी इनके गिरेबां तक हाथ नहीं डाल पा रही है. क्योंकि कोई गैंग लीडर दुबई में बैठा है तो कोई दिल्ली की जेलों में बैठकर अपने गैंग को चला रहा है.
- News18Hindi
- Last Updated: July 1, 2019, 3:55 PM IST
नरेश कौशल गैंग, नीरज बवानिया, गोगी, टिल्लू, किशन पहलवान, छेनू, नासिर, समुंद्र खत्री, संदीप ढिल्लू, हाशिम बाबा, कुलदीप फजा, अशोक प्रधान, संजय लाकरा, महेश ठेकेदार, राजेश मोगली और जितेन्द्र भांजा. अलग-अलग 16 गैंग के यह वो नाम हैं जो पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं. लेकिन दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर रहे रिटायर्ड राजकिशोर जादौन बताते हैं, “छोटे-छोटे 20 से ज्यादा और भी गैंग हैं जो दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय हैं. अभी तक दिल्ली पुलिस लूट और हत्याओं की वारदातों से ही परेशान थी, लेकिन हाल ही के कुछ दिनों में दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुईं गैंगवार ने पुलिस की परेशानी को और बढ़ा दिया है. द्वारका में हुई गैंगवार में तो राह चलती महिला सहित 5 लोग मारे गए थे.
अभी तक इस तरह की गैंगवार सिर्फ मुम्बई में ही देखने और सुनने को मिलती थीं. एक और जो बात दिल्ली पुलिस को परेशान किए हुए है और दिल्ली-एनसीआर को अंडर वर्ल्ड की राह पर ले जा रही है वो है गैंग के लीडर. पुलिस चाहकर भी इनके गिरेबां तक हाथ नहीं डाल पा रही है. क्योंकि कोई गैंग लीडर दुबई में बैठा है तो कोई दिल्ली की जेलों में बैठकर अपने गैंग को चला रहा है.”
दुबई से दिल्ली-एनसीआर में गैंग चला रहा है नरेश कौशल
दिल्ली पुलिस की टॉप-10 और टॉप-5 गैंग्स की लिस्ट में नरेश कौशल गैंग टॉप पर बताया जाता है. गुड़गांव के रहने वाले नरेश पर दर्जनों हत्याएं, हत्या का प्रयास और रंगदारी लेने के मामले दर्ज हैं. यह गिरोह दिल्ली में लूट, रंगदारी और हत्याएं करने में तेजी से उभरते हुए गैंग राजेश भारती का ही हिस्सा है. गैंगस्टर राजेश भारती को पिछले साल 10 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली में एनकाउंटर में मार गिराया था. नरेश कौशल का एरिया वैसे तो गुड़गांव ज्यादा है, लेकिन उसने दिल्ली में भी कई वारदात को अंजाम दिया है. इस वक्त नरेश दुबई से अपने गैंग को चला रहा है.
जेल के अंदर से ऑपरेट हो रहे हैं दिल्ली के ये गैंग
सोनू, टिल्लू, नीरज बवानिया और गोगी इस वक्त जेल में बताए जाते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इन चारों ही लोगों के गैंग दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 30 जून को भी नीरज बावानिया गैंग के एक शॉर्प शूटर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं सभी चारों लोगों के शूटर आपस में गैंगवार में भी टकराते रहते हैं.
जेल से पेरोल पर आए और दिल्ली में चला रहे हैं गैंग
खत्री और बाबा गैंग के सरगना पेरोल पर जेल से बाहर आए थे. लेकिन बाहर आने के बाद यह वापस जेल में नहीं गए. तीन गैंग के सरगना ऐसे भी हैं जो जमानत पर जेल से आए थे, लेकिन उसके बाद कभी जेल में वापस नहीं लौटे.
गैंग जो दिल्ली-एनसीआर में फैला रहे हैं दहशत
सरगना- जितेंद्र गोगी
इनाम- 4 लाख
सदस्य- 24-25 लोग, अभी सरगना समेत पांच जेल में हैं, बाकी बाहर.
मामले- हत्या के 12, 24 लूटपाट.
सबसे चर्चित कांड : 2009 में दिल्ली के अलीपुर में कांस्टेबल समेत चार की हत्या की थी.
सबसे ताजा कांड : 15 जनवरी 2018 को रोहिणी कोर्ट के पास मोनू उर्फ नेपाली की गोली मारकर हत्या की थी.

अभी तक इस तरह की गैंगवार सिर्फ मुम्बई में ही देखने और सुनने को मिलती थीं. एक और जो बात दिल्ली पुलिस को परेशान किए हुए है और दिल्ली-एनसीआर को अंडर वर्ल्ड की राह पर ले जा रही है वो है गैंग के लीडर. पुलिस चाहकर भी इनके गिरेबां तक हाथ नहीं डाल पा रही है. क्योंकि कोई गैंग लीडर दुबई में बैठा है तो कोई दिल्ली की जेलों में बैठकर अपने गैंग को चला रहा है.”
दुबई से दिल्ली-एनसीआर में गैंग चला रहा है नरेश कौशल
दिल्ली पुलिस की टॉप-10 और टॉप-5 गैंग्स की लिस्ट में नरेश कौशल गैंग टॉप पर बताया जाता है. गुड़गांव के रहने वाले नरेश पर दर्जनों हत्याएं, हत्या का प्रयास और रंगदारी लेने के मामले दर्ज हैं. यह गिरोह दिल्ली में लूट, रंगदारी और हत्याएं करने में तेजी से उभरते हुए गैंग राजेश भारती का ही हिस्सा है. गैंगस्टर राजेश भारती को पिछले साल 10 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने साउथ दिल्ली में एनकाउंटर में मार गिराया था. नरेश कौशल का एरिया वैसे तो गुड़गांव ज्यादा है, लेकिन उसने दिल्ली में भी कई वारदात को अंजाम दिया है. इस वक्त नरेश दुबई से अपने गैंग को चला रहा है.

सांकेतिक फोटो.
जेल के अंदर से ऑपरेट हो रहे हैं दिल्ली के ये गैंग
सोनू, टिल्लू, नीरज बवानिया और गोगी इस वक्त जेल में बताए जाते हैं. लेकिन खास बात यह है कि इन चारों ही लोगों के गैंग दिल्ली में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. 30 जून को भी नीरज बावानिया गैंग के एक शॉर्प शूटर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं सभी चारों लोगों के शूटर आपस में गैंगवार में भी टकराते रहते हैं.
जेल से पेरोल पर आए और दिल्ली में चला रहे हैं गैंग
खत्री और बाबा गैंग के सरगना पेरोल पर जेल से बाहर आए थे. लेकिन बाहर आने के बाद यह वापस जेल में नहीं गए. तीन गैंग के सरगना ऐसे भी हैं जो जमानत पर जेल से आए थे, लेकिन उसके बाद कभी जेल में वापस नहीं लौटे.
गैंग जो दिल्ली-एनसीआर में फैला रहे हैं दहशत
- गोगी गैंग
सरगना- जितेंद्र गोगी
इनाम- 4 लाख
सदस्य- 24-25 लोग, अभी सरगना समेत पांच जेल में हैं, बाकी बाहर.
मामले- हत्या के 12, 24 लूटपाट.
सबसे चर्चित कांड : 2009 में दिल्ली के अलीपुर में कांस्टेबल समेत चार की हत्या की थी.
सबसे ताजा कांड : 15 जनवरी 2018 को रोहिणी कोर्ट के पास मोनू उर्फ नेपाली की गोली मारकर हत्या की थी.

फाइल फोटो- दिल्ली पुलिस.
- टिल्लू गैंग
सरगना- सुनील मान
सदस्य- 20 लोग, 3 जेल में, बाकी बाहर.
मामले- हत्या के 10, 24 चोरी, लूटपाट
सबसे चर्चित कांड- 2015 में रोहिणी में अरुण कमांडो की हत्या की थी, 2017 में अलीपुर में अंकित नाम के शिक्षक की गोली मारकर हत्या की थी.
सबसे ताजा कांड- सितंबर 2017 में गोगी गैंग के गुर्गे दीपक उर्फ बंटी की गोली मारकर हत्या की थी.
- छेनू गैंग
सरगना- छेनू
सदस्य- 14 लोग, 4 जेल में, बाकी बाहर.
मामले- हत्या के 6 और 1 दर्जन केस
सबसे चर्चित कांड- 23 दिसंबर 2015 को नासिर गैंग ने छेनू पर कड़कड़डूमा कोर्ट में गोलियां चलाई थीं, छेनू बच गया था, 1 कांस्टेबल की मौत होई थी.
सबसे ताजा कांड- दिसंबर 2017 में नासिर गैंग ने छेनू गैंग के कमर और उसके साथी इमरान की हत्या की थी.
- किशन पहलवान गैंग