होम /न्यूज /राष्ट्र /कोरोना के चलते ISRO के गगन यान और चंद्रयान-3 समेत इन प्रोजेक्ट्स में हो सकती है देरी

कोरोना के चलते ISRO के गगन यान और चंद्रयान-3 समेत इन प्रोजेक्ट्स में हो सकती है देरी

चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के दौरान की फाइल फोटो (PTI)

चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के दौरान की फाइल फोटो (PTI)

भारत इस साल स्पेस में नया इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा था लेकिन कोविड यानी कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रकोप ने उस पर क ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के असर से भारतीय स्पेस एजेंसी (ISRO) भी अछूती नहीं है. भारत इस साल स्पेस में नया इतिहास रचने की ओर बढ़ रहा था लेकिन कोविड (Covid-19) के प्रकोप ने उस पर कुछ समय के लिए ग्रहण लगा दिया है. मिली जानकारी के अनुसार इसरो के गगन यान प्रोजेक्ट में अब कुछ वक्त की देरी होगी. गगनयान के अंतर्गत व्योममित्र प्रोटोटाइप (Vyom mitra) को स्पेस में ले जाने वाला मिशन अब साल 2021 में हो सकेगा. इतना ही नहीं इस महामारी के चलते भारत के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चंद्रयान-3 (ChandraYaan 3) में भी देरी होगी. माना जा रहा है कि इसरो फिर से प्लांस की रिशेड्यूलिंग कर रहा है.

    एक सीनियर साइंटिस्ट ने कहा - 'हमें जो प्लांस दिये गये हैं उसमें गगनयान (Gaganyaan) के तहत इस साल जाने वाली योजनाबद्ध यूएवी फ्लाइट इस बार प्रोग्राम्स में नहीं है. यह अब साल 2021 तक के लिए खिसक गया है. इससे गगनयान के लिए साल 2022 की जो समयसीमा तय की गई थी वह भी प्रभावित होगी.

    अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार इसरो के अध्यक्ष के. सिवन (Isro Chief K sivan) ने बताया, 'मौजूदा परिस्थितियों में इस साल UAV संभव नहीं हो सकती है. हम GIST-1 सहित लगभग पांच से छह मिशनों की योजना बना रहे हैं, जिसका लॉन्च इस साल की शुरुआत में स्थगित कर दिया गया था.'

    स्पेस एजेंसी द्वारा गगनयान के लिए बनाए गए प्लांस के तहत UAV उड़ान पहले होगी जो इंसानों अंतरिक्ष में भेजने से पहले सभी सिस्टम की टेस्टिंग करेंगे. UAV के स्थगित होने का मतलब अब यह होगा कि इसरो को अगले साल दो मानवरहित मिशन शुरू करने होंगे.

    रिपोर्ट के अनुसार सिवन ने कहा, 'हमारी योजना मानवरहित विमान में मानव  ले जाने की है. हम अगले साल दो मानवरहित मिशन शुरू करेंगे या नहीं यह उस वक्त की परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. अगर कोविड का असर रहा तो हमें अपनी कुछ योजनाओं पर फिर से विचार करना होगा.' उन्होंने कहा कि चंद्रयान -3 भी जिसे साल 2020 के अंत या जनवरी 2021 तक लॉन्च करना था वह भी स्थगित कर दिया जाएगा.

    यह भी पढ़ें:- Amazon ने बच्चों के लिए लॉन्‍च किया ‘स्‍कूल फ्रॉम होम’ मिलेंगी ये सुविधाएं

    Tags: Chandrayaan 2, Coronavirus in India, COVID 19, ISRO

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें