26 जनवरी परेड की सुरक्षा को तैनात किए गए ये 9 स्पेशल जांबाज जवान, जानें इनके बारे में

इन जांबाज जवानों की पहचान है "के-9 स्क्वाड", जो कई विशेष मौकों पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
ITBP का यह के-9 दस्ता दिल्ली पुलिस के साथ इंडिया गेट और राजपथ के साथ समस्त संबंधित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी कर रहा है. पिछले कई सालों से आईटीबीपी के ये विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कई बड़े आयोजनों में एंटी सबोटाज के लिए तैनात किए जाते रहे हैं. इन अभियानों में इनकी विश्वसनीयता अद्वितीय रही है.
- News18Hindi
- Last Updated: January 20, 2021, 7:22 PM IST
नई दिल्ली : राजपथ (Rajpath) पर 26 जनवरी को होने वाली परेड (26 January Parade) की चाक चौबंद सुरक्षा की जिम्मेदारी जहां दिल्ली पुलिस से लेकर खुफिया एजेंसियों संभाले हुए हैं, वहीं 9 जांबाज जवान ऐसे भी हैं, जो विशेष रूप से यहां तैनात किए गए हैं. इन जांबाज जवानों की पहचान है "के-9 स्क्वाड", जो कई विशेष मौकों पर विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और राजनयिकों की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
दरअसल, यह स्क्वाड भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का है, जिसमें शामिल हैं उसके 9 बेहतरीन जांबाज डॉग्स. राजपथ की रखवाली के लिए आईटीबीपी के इस विशेष डॉग स्क्वाड की तैनाती की गई है.
ITBP का यह के-9 दस्ता दिल्ली पुलिस के साथ इंडिया गेट और राजपथ के साथ समस्त संबंधित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी कर रहा है. पिछले कई सालों से आईटीबीपी के ये विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कई बड़े आयोजनों में एंटी सबोटाज के लिए तैनात किए जाते रहे हैं. इन अभियानों में इनकी विश्वसनीयता अद्वितीय रही है.
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय बताते हैं कि बल दिल्ली पुलिस को कई मौकों पर अपने के-9 डॉग्स की सेवाएं उपलब्ध करवाता रहा है और यह सभी बलों में सबसे ज्यादा के-9 श्वान सेवाएं प्रदान करने वाला बल है. इससे पहले भी कई विशेष मौकों जैसे विदेशी राजनयिकों और राष्ट्राध्यक्षों की दिल्ली यात्रा के समय इन स्पेशल डॉग्स को सुरक्षा कर्तव्यों में नियुक्त किया गया है.
दरअसल, यह स्क्वाड भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का है, जिसमें शामिल हैं उसके 9 बेहतरीन जांबाज डॉग्स. राजपथ की रखवाली के लिए आईटीबीपी के इस विशेष डॉग स्क्वाड की तैनाती की गई है.
ITBP का यह के-9 दस्ता दिल्ली पुलिस के साथ इंडिया गेट और राजपथ के साथ समस्त संबंधित क्षेत्रों की कड़ी निगरानी कर रहा है. पिछले कई सालों से आईटीबीपी के ये विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग्स दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर कई बड़े आयोजनों में एंटी सबोटाज के लिए तैनात किए जाते रहे हैं. इन अभियानों में इनकी विश्वसनीयता अद्वितीय रही है.
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय बताते हैं कि बल दिल्ली पुलिस को कई मौकों पर अपने के-9 डॉग्स की सेवाएं उपलब्ध करवाता रहा है और यह सभी बलों में सबसे ज्यादा के-9 श्वान सेवाएं प्रदान करने वाला बल है. इससे पहले भी कई विशेष मौकों जैसे विदेशी राजनयिकों और राष्ट्राध्यक्षों की दिल्ली यात्रा के समय इन स्पेशल डॉग्स को सुरक्षा कर्तव्यों में नियुक्त किया गया है.