पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- वीर भूमि राजस्थान के बच्चे अपने शौर्य से युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं. (ANI)
जयपुर. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में शुरू हुआ खेल आयोजनों और खेल महाकुंभ का सिलसिला एक बड़े बदलाव का परिचायक है. राजस्थान की भूमि अपने युवाओं के उत्साह और क्षमता के लिए जानी जाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘जयपुर महाखेल’ के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि इस वीर भूमि के बच्चे अपने शौर्य से युद्ध के मैदान को खेल के मैदान में बदल देते हैं. इसलिए अतीत से लेकर वर्तमान तक देश की सुरक्षा का जब भी सवाल उठता है तो राजस्थान के युवा किसी से पीछे नहीं रहते.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान ने देश को कई खेल प्रतिभाएं दीं, और पदक जीतकर तिरंगे का गौरव बढ़ाया. जयपुर ने एक ओलंपिक पदक विजेता को सांसद के रूप में भी चुना. सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से राज्यवर्धन राठौर युवा पीढ़ी के पास लौट रहे हैं, इससे प्रसन्नता हुई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जयपुर महाखेल को संबोधित करने के साथ ही इस मौके पर कबड्डी मैच भी देखा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी खेल के मैदान में केवल हिस्सा लेने के लिए नहीं बल्कि जीतने और सीखने के लिए आए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जीत तभी सुनिश्चित होती है, जब उसमें कौशल शामिल होता है. उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी खेल के मैदान से खाली हाथ नहीं जाता.
पीएम मोदी बोले- विज्ञापनों में मेरी भी फोटो चमक सकती थी पर हम जिंदगी में बदलाव लाने के लिए जीते हैं
‘जयपुर महाखेल’ कार्यक्रम जयपुर ग्रामीण से लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने राजस्थान की राजधानी में आयोजित कराया है. इस मौके पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ‘आज इस महाखेल को देखकर मैं कह सकता हूं कि आपका कार्यकाल खेल और एथलीटों का स्वर्णिम युग लेकर आया. मेरे जमाने के खिलाड़ी पिछली सरकारों में खेलों की दुर्दशा के गवाह हैं. अब हम खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं और सम्मान को देखते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Pm narendra modi, Sports news